– नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने राज्य के सभी 19 नगर निगम आयुक्तों के साथ की ऑनलाइन बैठक
बैठक में नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने निगम क्षेत्रों को सुविधानुसार जोन में बांटकर मॉनिटरिंग किये जाने का निर्देश दिया. इसके लिए 24 घंटे कार्यरत रहने वाले नियंत्रण कक्ष और क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) का गठन होगा. उक्त टीम में उप नगर आयुक्त, सहायक नगरपालिका स्वच्छता एवं विकास पदाधिकारी, नगर प्रबंधक, सफाई निरीक्षक, वार्ड जमादार, सफाई कर्मी आदि सम्मिलित किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष का नियमित रूप से संचालन के लिए क्यूआरटी का रोस्टर बना कर जिम्मेदारी सौंप दी जाये.
हर दिन एक से दो घंटे स्थल निरीक्षण करें नगर आयुक्तमंत्री श्री नवीन ने सभी नगर आयुक्त को अपने निकाय में गठित क्यूआरटी के साथ समन्वय स्थापित करने एवं प्रत्येक दिन एक से दो घंटा स्थल निरीक्षण करने का निर्देश दिया. नगर निगम के अन्य पदाधिकारी भी प्रत्येक दिन एक-दो घंटा नियमित रूप से स्थल निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही जल जमाव से संबंधित सुझाव या जानकारी देने हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी करने एवं उसे विज्ञापन, नगर निगम के वाहन एवं मुख्य पथ चौराहा आदि पर पोस्टर लगाकर प्रचारित-प्रसारित किये जाने का निर्देश भी दिया गया. मंत्री ने विशेष रूप से नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत अवस्थित अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, महाविद्यालय, विद्यालय, मुख्य सड़कों आदि पर जल-जमाव की स्थिति में शीघ्र जल का निकासी करने का निर्देश देते हुए फॉगिंग ब्लीचिंग पाउडर, चूना आदि का छिड़काव करने का निर्देश दिया, ताकि भविष्य में महामारी आदि फैलने से रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है