19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोचिंग संस्थानों को मानक पूर्ण करने का निर्देश

अनुमंडल पदाधिकारी शुभम कुमार की अध्यक्षता में कोचिंग संस्थानों के निबंधन की स्थिति, उपलब्ध मूलभूत सुविधा, अग्नि से बचाव, प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था, कोचिंग संस्थान में सुरक्षात्मक व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, प्रवेश व निकास की पर्याप्त व्यवस्था इत्यादि की जांच की गयी.

प्रतिनिधि, बाढ़ अनुमंडल पदाधिकारी शुभम कुमार की अध्यक्षता में कोचिंग संस्थानों के निबंधन की स्थिति, उपलब्ध मूलभूत सुविधा, अग्नि से बचाव, प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था, कोचिंग संस्थान में सुरक्षात्मक व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, प्रवेश व निकास की पर्याप्त व्यवस्था इत्यादि की जांच की गयी. जांच टीम में अनुमंडल पदाधिकारी, बाढ़ के साथ कार्यपालक दंडाधिकारी, अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी, बीडीओ, थानाध्यक्ष बाढ़ द्वारा प्राधिकृत पुलिस पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी बाढ़ द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी के साथ कुल ग्यारह कोचिंग संस्थान की जांच की गयी तथा कोचिंग संचालकों को निबंधन कराने, अग्नि से बचाव के लिए कोचिंग संस्थान में फायर इंस्टिंगयुशर यंत्र लगाने सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को ठीक रखने का निर्देश दिया. जांच प्रतिवेदन जिलाधिकारी पटना को भेजी गयी है. साथ ही जिलाधिकारी पटना की अध्यक्षता में अनुमंडल पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवम सभी कोचिंग संस्थानों के संचालकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर कोचिंग संस्थानों में सभी मानक प्रक्रिया को पूर्ण रखने का निर्देश दिया गया. साथ हीं सभी कोचिंग संस्थानों को अविलंब निबंधन कराने को दिशा में आवेदन करने का निर्देश दिया गया.मसौढ़ी में एसडीओ ने सुरक्षा मानकों को लेकर की बैठक प्रतिनिधि, मसौढ़ी अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित सभागार में बुधवार को एसडीओ अमित कुमार पटेल ने बैठक अनुमंडल के सभी कोचिंग संचालकों के साथ की. इसमें अनुमंडल के तकरीबन 15 कोचिंग संस्थानों के संचालक शामिल हुए. एसडीओ अमित कुमार पटेल ने सभी कोचिंग संस्थानों को सुरक्षा मानकों के प्रति सचेत किया. इसके अलावा कोचिंग संचालकों को एक बैच में डेढ़ सौ से अधिक बच्चों को नहीं पढ़ाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा छात्र-छात्राओं के बुनियादी सुविधाओं जैसे कमरे में लाइट, पानी शौचालय, फायर सेफ्टी समेत कई बिंदुओं पर उनसे चर्चा की. इसके अलावा कोचिंग संचालकों ने भी निबंधन की समस्या से एसडीओ को अवगत करवाया. एसडीओ ने संबंधित विभागों के पदाधिकारी से बात करते हुए सभी कोचिंग द्वारा दिए गए निबंधन के आवेदनों को पर गंभीरता दिखाते हुए कार्य करने का निर्देश दिया है. मौके पर मसौढ़ी थानाध्यक्ष विजय यादवेंद्रु, अंचलाधिकारी प्रभात रंजन समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें