बाकरगंज नाले का निर्माण समय से पूरा करने का निर्देश

बाकरंगज नाले का पानी डायवर्ट कर पक्के नाले का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:45 AM
an image

संवाददाता, पटना

बाकरंगज नाले का पानी डायवर्ट कर पक्के नाले का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. पक्का नाला निर्माण होने पर उसके ऊपर 1.4 किमी लंबी सड़क बनायी जायेगी. रविवार को नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने बाकरगंज नाले का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने का सख्त निर्देश दिया. इस दौरान उनके साथ नगर आयुक्त अनिमेष पराशर, बुडको एमडी योगेश सागर, डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी मौजूद रहे. निरीक्षण के बाद नगर विकास मंत्री ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तीन बड़े नालों का जीर्णोद्धार हो रहा है. इनमें बाकरगंज नाला, मंदिरी नाला और सैदपुर नाला शामिल हैं. इनके कार्यों का लगातार रिव्यू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाकरगंज नाले के निर्माण से वार्ड संख्या 37, 28, 36, 38, 39 में पानी के निकासी में सहूलियत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version