22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निबंधन व दवा वितरण काउंटर बढ़ाने का निर्देश

मसौढ़ी. भीषण गर्मी व अस्पताल में उमड़ रही मरीजों की भीड़ के बीच बुधवार को एसडीओ अमित कुमार पटेल ने अनुमंडल हास्पिटल का निरीक्षण किया

मसौढ़ी. भीषण गर्मी व अस्पताल में उमड़ रही मरीजों की भीड़ के बीच बुधवार को एसडीओ अमित कुमार पटेल ने अनुमंडल हास्पिटल का निरीक्षण किया. इस दौरान ओपीडी में आये मरीजों की बेतहाशा भीड़ को देखते हुए उन्होंने सबसे पहले निबंधन काउंटर व दवा वितरण के लिए पहले से बने दो-दो काउंटर के अलावा दो और काउंटर बढ़ाने का निर्देश दिया. एसडीओ ने हीट वेव को देखते हुए अस्पताल में बनाये गये डेडिकेटेड वार्ड में मरीजों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं को देखा. पैथोलॉजी काउंटर पर मरीजों की मिलने वाली विभिन्न तरह की जांच की सुविधा के संबंध में पूछताछ की. इसके अलावा दवा वितरण काउंटर पर जाकर उन्होंने यह जाना की पर्याप्त मात्रा में दवा अस्पताल में है या नहीं. एसडीओ ने उपस्थित चिकित्सकों से कहा कि लू व गर्मी से पीड़ित जो भी मरीज आता है, एहतियातन सबसे पहले उसकी हृदयगति, ब्लडप्रेशर, रेक्टल टेंपरेचर और मानसिक स्थिति की जांच अवश्य करें. इस दौरान एसडीओ ने अस्पताल में साफ सफाई का भी जायजा लिया. उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम आने वाला है. बरसात में इससे भी ज्यादा मरीजों की अस्पताल में आने की संभावना रहती है. उसे देखते हुए भी दिशा में आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ संजीता रानी ने बताया कि इन दिनों मरीजों की संख्या ओपीडी में बहुत अधिक है. पहले जहां ओपीडी में औसतन प्रतिदिन दो से अढ़ाई सौ मरीज आते थे, वहीं आज साढ़े चार से पांच सौ आ रहे हैं. लेकिन अस्पताल में कर्मियों की संख्या बहुत कम है. अस्पताल में एक चतुर्थ वर्गीय कर्मी है, जिसके जिम्मे वार्ड ब्वाय समेत अन्य कार्य हैं. चिकित्सक भी यहां कम हैं. बावजूद अस्पताल को किसी तरह मैनेज करते हुए चलाया जा रहा है, ताकि मरीजों को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े. उन्होंने बताया कि इस संबंध में अपनी ओर से जिला को पहले ही लिखकर दे चुकी हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें