31 तक सभी सरकारी भवनों में प्रीपेड मीटर लगाने का निर्देश

ऊर्जा सचिव सह पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी पंकज कुमार पाल ने 31 दिसंबर, 2024 तक सभी सरकारी भवनों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर अनिवार्य रूप से इंस्टॉल किये जाने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 1:22 AM
an image

संवाददाता, पटना ऊर्जा सचिव सह पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी पंकज कुमार पाल ने 31 दिसंबर, 2024 तक सभी सरकारी भवनों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर अनिवार्य रूप से इंस्टॉल किये जाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कई स्थानों पर स्मार्ट प्रीपेड मीटरों के खराब होने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मीटरिंग एजेंसियों को कड़ी चेतावनी दी है. सभी एजेंसियों को 15 जनवरी ,2025 तक खराब मीटरों को अनिवार्य रूप से बदलने का निर्देश दिया गया है. ऊर्जा सचिव ने शनिवार को बैठक कर राजस्व संग्रहण और स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टॉलेशन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. इस बैठक में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे, मुख्यालय के वरीय अधिकारी, सभी सर्किल एवं डिवीजन के अधीक्षण और कार्यपालक अभियंता तथा मीटरिंग एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. बैठक में ऊर्जा सचिव ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटरों के खराब रहने से न केवल उपभोक्ताओं को असुविधा हो रही है, बल्कि वितरण कंपनियों को राजस्व का नुकसान भी हो रहा है. उन्होंने विशेष रूप से सिक्योर मीटर्स और इंटेलिस्मार्ट जैसी एजेंसियों के खराब प्रदर्शन पर कड़ी चेतावनी देते हुए अपने कार्यबल को बढ़ाकर लक्ष्य समय पर पूरा करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version