दीवाली व छठ के दौरान अस्पतालों में बेड सुरक्षित रखने का निर्देश
आपदा प्रबंधन विभाग ने दीपावली- छठ पूजा को देखते हुए जिलों से पूरी तैयारी रखने का दिशा-निर्देश दिया है.
संवाददाता, पटना आपदा प्रबंधन विभाग ने दीपावली- छठ पूजा को देखते हुए जिलों से पूरी तैयारी रखने का दिशा-निर्देश दिया है. इस वर्ष बाढ़ से 16 जिले प्रभावित हुए है, ऐसे में छठ पूजा में इन जिलों में अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत होगी. वहीं, दिवाली में पटाखों से होने वाली दुर्घटनाओं को ध्यान में रखने हुए अस्पतालों में बेड सुरक्षित रखने का आदेश दिया है. छठ पूजा के दौरान घाटों पर भीड़ को देखते हुए अभी से खतरनाक घाटों को चिन्हित करें.साथ ही उन घाटों को पूर्ण रूप से बंद रखें और उन घाटों पर जवानों की तैनाती करें, ताकि कोई व्यक्ति उस घाट पर नहीं पहुंचे. दीवाली में पटाखों से दुर्घटनाएं होती है. उन दुर्घटनाओं में घायल होने वालों को अस्पतालों में तुरंत उपचार मिल सकें. इसे देखते हुए बर्न वार्ड में बेड सुरक्षित रखा जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है