प्रतिनिधि, मसौढ़ी
17 सितंबर से शुरू होकर एक पखवारे तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले की तैयारी को लेकर शुक्रवार को पुनपुन प्रखंड परिसर स्थित बीडीओ के कार्यालय कक्ष में बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ अमित कुमार पटेल ने की. बैठक में एसडीपीओ-2 कन्हैया सिंह समेत अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि आदि थे. एसडीओ ने पदाधिकारियों से कहा कि मेले की तैयारी को लेकर माइक्रो लेबल पर प्लानिंग की आवश्यकता है. मेले में पूर्व के अनुभव को देखते हुए निर्देश दिया गया है कि सबसे पहले खर्च के लिए संभावित प्राक्कलन बना कर जिले को भेजना है, ताकि समय पर आदेश मिल सके. एसडीओ ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी रिचा प्रियदर्शनी को निर्देश दिया कि मेला स्थल पर यात्री शेड के अलावा धर्मशाला समेत अन्य जगहों का रंग रोगन व पूरे मेला क्षेत्र समेत कामेश्वर सिंह चौक व बाजार की सफाई समय रहते करा लेना सुनिश्चित कर लें. पटना-डोभी एनएच -22 स्थित कामेश्वर सिंह चौक के पास मे आइ हेल्प यू का काउंटर लगाने का निर्णय लिया गया. एसएमडी कॉलेज से मेला स्थल तक इ-रिक्शा का परिचालन सुनिश्चित कराने का निर्णय लिया गया.
जीविका समूह का बना खाना खायेंगे श्रद्धालु
अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला में पुनपुन आने वाले देश व विदेश के श्रद्धालु इस बार जीविका समूह का बना खाना को खायेंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि जीविका समूह मेला स्थल पर ही खाना व नाश्ता अपने तरफ से बनायेंगी और श्रद्धालुओं को उचित दर पर खाना व नाश्ता उपलब्ध करायेंगी. बैठक में कुछ लोगों ने एनएच निर्माण को लेकर कामेश्वर सिंह चौक व पुनपुन पुल के नीचे समेत अन्य जगहों पर बालू-गिट्टी को निर्माण करा रही एजेंसी द्वारा यत्र-तत्र छोड़ देने की शिकायत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है