सभी विभागों को दिया गया है भीषण गर्मी से बचाव का निर्देश

मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी से बाचव और इलाज को लेकर सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 1:57 AM
an image

संवाददाता,पटना

मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी से बाचव और इलाज को लेकर सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया है. लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गयी है तो विभागों को इलाज और राहत पहुंचाने का भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी स्तर प्राथमिक अस्पतालों से लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में गर्मी से बीमार होनेवाले लोगों के इलाज की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है. अस्पतालों में लू की चपेट में आनेवाले मरीजों के लिए अलग से वार्ड, इलाज की व्यवस्था, ओआरएस की व्यवस्था, एसी की व्यवस्था करने का पहले ही निर्देश दिया गया है.

सभी चापाकलों को दुरुस्त करने का निर्देश

मुख्य सचिव ने बताया कि गर्मी पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लोकस्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को निर्देश दिया गया है. सभी चापाकलों को ठीक करने और जहां पर चापाकल ठीक नहीं है वहां पर टैंक से पानी पिलाने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version