विभागों में बेतरतीब फाइलों व अनुपयोगी सामानों को हटाने का मुख्य सचिव ने दिया निर्देश

सचिवालय के विभिन्न विभागों में पड़ी फाइले या गलियारे में रखे गये पुरानी आलमीरा व वस्तुओं कोलेकर मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने हटाना का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 1:51 AM

विभाग के एसीएस से लेकर प्रधान सचिव तक को भेजे निर्देश

संवाददाता,पटना

सचिवालय के विभिन्न विभागों में पड़ी फाइले या गलियारे में रखे गये पुरानी आलमीरा व वस्तुओं कोलेकर मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने हटाना का निर्देश दिया है. मुख्य सचिव ने सभी विभागों में रखी गयी पुरानी फाइलों, अभिलेख, अनुपयोगी या क्षतिग्रस्त उपस्कर अन्य सामग्रियां और बुकलेट को लेकर नाराजगी जाहिर की है.

मुख्य सचिव ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव के साथ ही सचिवों के नाम दिशा निर्देश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि जहां-तहां फैली फाइलों या अनुपयोगी साजो-सामान की वजह से विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों को साफ-सुथरा माहौल नहीं मिल पाता है. साथ ही जगह की कमी भी हो जाती है. यह साजो-सामान वर्षो तक पड़े रहते हैं. किसी भी संगठन, कार्यालय, विभाग के विकास और सफलता के लिए स्वच्छ और व्यवस्थित कार्यस्थल बेहद आवश्यक होता है. इससे काम में गति आती है साथ ही किसी भी कार्य का गुणवत्तापूर्ण तरीके से निपटारा होता है. काम करने वाले कर्मचारियों के मनोबल पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. उन्होंने पत्र में वरिष्ठ अधिकारियों से कहा है कि वे अपने अधीन संचालित विभाग के कार्यालयों का निरीक्षण करें और इन्हें आधुनिक बनाएं. जहां तहां फैली फाइलों और उपकरणों को संरक्षित करने के लिए सार्थक कदम उठाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version