क्षतिग्रस्त पुनपुन नदी घाट की मरम्मत करने का निर्देश
Patna News : अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कोमल किरण ने परिवाद पत्र के आलोक में अपने फैसले में कार्यकारी एजेंसी के संवेदक को पुनपुन नदी घाट को क्षतिग्रस्त करने की शिकायत को सही मानते हुए उन्हें क्षतिग्रस्त घाट की शीघ्र मरम्मत करने व नदी घाट किनारे से अपशिष्ट पदार्थों को हटाने का आदेश दिया है.
मसौढ़ी. अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कोमल किरण ने परिवाद पत्र के आलोक में अपने फैसले में कार्यकारी एजेंसी के संवेदक को पुनपुन नदी घाट को क्षतिग्रस्त करने की शिकायत को सही मानते हुए उन्हें क्षतिग्रस्त घाट की शीघ्र मरम्मत करने व नदी घाट किनारे से अपशिष्ट पदार्थों को हटाने का आदेश दिया है. सामाजिक कार्यकर्ता सह पुनपुन बाजार निवासी मधुसूदन कुमार सिंह ने पिछले दिनों अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय में एक परिवाद पत्र दायर किया था. इसमें उन्होंने शिकायत की थी कि पुनपुन नदी पर निर्माणरत केवल सस्पेंशन ब्रीज के संवेदक ने बिना अनुमति के पुनपुन नदी घाट पर ब्रीज निर्माण के अपशिष्ट पदार्थों को संग्रहित कर दिया और फिर उस कचरे के उठाव के दौरान जेसीबी से नदी घाट को क्षतिग्रस्त कर दिया. इधर परिवाद पत्र के आलोक में पीजीआरओ ने पुनपुन नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से रिपोर्ट की मांगी थी. इसके बाद यह आदेश आया.
मसौढ़ी पीएचसी में दिव्यांग शिविर में 90 ने कराया पंजीकरण : मसौढ़ी. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्वाधान में शुक्रवार को मसौढ़ी पीएचसी में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया. बीडीओ के निर्देश पर शिविर में गांवों से आये 90 दिव्यांगों का पंजीकरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है