स्लम बस्तियों के स्वास्थ्य देखरेख के लिए महिला आरोग्य समिति गठित करने का निर्देश
राज्य की सभी मलीन बस्तियों (स्लम) में रहनेवाली महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की बेहतर देखरेख का काम महिला आरोग्य समितियां करेंगी.
स्लम बस्तियों 50-100 घरों पर गठित होगी महिला आरोग्य समिति संवाददाता,पटना
राज्य की सभी मलीन बस्तियों (स्लम) में रहनेवाली महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की बेहतर देखरेख का काम महिला आरोग्य समितियां करेंगी. इन समितियों को जिम्मेवारी होगी की वह गंदी बस्ती में रहनेवाले, सड़कों के किनारे, पुलों, फ्लाइओवरों, रेललाइन के आसपास रहनेवाले बेघर लोगों, रैन बसेरा, बेघर आश्रय, भिक्षुक, कूड़ा बीननेवाले जैसे लोगों के स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शिविरों का आयोजन कराने में सहयोग करें. राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत बिहार के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीन महिला आरोग्य समितियों के गठन करने का निर्देश दिया गया है. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने सभी जिलों के डीपीएम और जिला शहरी हेल्थ सेंटरों को निर्देश दिया है कि महिला आरोग्य समिति का गठन करते हुए 15 जुलाई तक सभी का बैंक खाता भी खोलने का काम पूरा कर लिया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है