27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साधारण मिट्टी के गैर वाणिज्यिक उपयोग पर किसी प्रकार की रॉयल्टी नहीं लगेगी : विजय

उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि साधारण मिट्टी के गैर वाणिज्यिक उपयोग पर किसी प्रकार की रॉयल्टी की उगाही नहीं जायेगी.

संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि साधारण मिट्टी के गैर वाणिज्यिक उपयोग पर किसी प्रकार की रॉयल्टी की उगाही नहीं जायेगी. साथ ही स्थानीय प्रशासन को भी निजी उपयोग की मिट्टी को काटने सहित उसकी ढुलाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. विभाग ने यह निर्देश रैयती भूमि से मिट्टी के निजी और गैर व्यावसायिक उपयोगकर्ताओं की ओर से कुछ स्थानों पर स्थानीय प्रशासन द्वारा परेशान करने की सूचना के बाद दिया है. श्री सिन्हा ने कहा कि विभाग की ओर से संवेदक भंडारणकर्ताओं को भी पर्यावरणीय स्वीकृति के चार महीने की मानसून अवधि के लिए बालू की मात्रा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. अवांछित तरीके से बालू की किल्लत पैदाकर कालाबाजारी और मुनाफाखोरी की मंशा रखने वाले अनुज्ञप्तिधारियों के विरुद्ध विभाग सख्त रवैया अपनायेगा. फ्लाइंग दस्ता करेगा कांवरिया पथ की जांच कांवरिया पथ के निर्माण की गुणवत्ता की जांच करने फ्लाइंग दस्ता से करवाने का निर्देश उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पथ निर्माण विभाग को दिया है. साथ ही उन्होंने जांच रिपोर्ट अविलंब मांगी है. इस रिपोर्ट में दोषी पाये जाने वाले अधिकारियों, इंजीनियरों या ठेकेदारों पर कार्रवाई हो सकती है. उपमुख्यमंत्री को विभिन्न स्रोतों से कांवरिया पथ के निर्माण में मानकों की अवहेलना की शिकायत मिलने के बाद उन्होंने यह पहल की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें