राज्य में रॉयल्टी नही चुकाने वाले दो हजार ईंट-भट्ठा हो सकता है बंद
राज्य में रॉयल्टी नही चुकाने वाले दो हजार ईंट-भट्ठा हो सकता है बंद
– सरकार की सख्ती, नोटिस देकर बंद करने का आदेश जारी – प्रधान सचिव की समीक्षा बैठक में आई थी राॅयल्टी नहीं चुकाने की बात कृष्ण, पटना राज्य सरकार को बिना राॅयल्टी चुकाए करीब 6331 ईंट-भट्ठों में करीब 3923 ईंट-भट्ठा मालिकों ने रॉयल्टी नहीं चुकाई है. ऐसे ईंट-भट्ठा को रॉयल्टी जमा करने के लिए नोटिस दिया जायेगा. इसके बाद भी भट्ठा मालिक राॅयल्टी का भुगतान नहीं करते हैं तो नोटिस देकर उन भट्ठों को तत्काल बंद करा दिया जाएगा. भट्ठा बंद करने का निर्देश जारी होने के बावजूद यदि भट्ठा संचालित पाया गया तो संबंधित सहायक निदेशक, जिले के खनिज विकास पदाधिकारी और खान निरीक्षकों पर विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों के अनुसार करीब 2408 ईंट-भट्ठों ने राज्य सरकार को पूर्ण रूप से राॅयल्टी का भुगतान किया है. इसके एवज में सरकार को 35 करोड़ 67 लाख 14 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. यह जानकारी खान एवं भू-तत्व विभाग के प्रधान सचिव के स्तर पर हाल ही में एक समीक्षा बैठक में सामने आई. इसके बाद उन्होंने इस पर सख्ती करने के आदेश दिए हैं. सूत्रों के अनुसार खान एवं भू-तत्व विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल ने विभाग के कार्यकलापों की समीक्षा की थी. प्रधान सचिव के समक्ष जब यह जानकारी सामने आई कि 3923 ईंट-भट्ठा मालिकों ने रॉयल्टी नहीं दिया है तो उन्होंने ऐसे भट्ठा मालिकों की पहचान कर उनके खिलाफ नोटिस देने का विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा यदि नोटिस के बाद भी भट्ठा मालिक राॅयल्टी का भुगतान नहीं करते हैं तो नोटिस देकर उन भट्ठों को तत्काल बंद करा दिया जाए. बंद करने का आदेश जारी होने के बाद भी यदि कोई भट्ठा संचालित पाया जाता है तो इस मामले में संबंधित सहायक निदेशक, जिले के खनिज विकास पदाधिकारी और खान निरीक्षकों पर विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है