23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : इंटर व मैट्रिक टॉपर 75 मेधावी स्टूडेंट्स को मेधा दिवस पर किया जायेगा सम्मानित

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस के अवसर पर मेधा दिवस मनाया जायेगा

-मिलेंगे एक लाख रुपये व लैपटॉपसंवाददाता, पटना

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस के अवसर पर मेधा दिवस मनाया जायेगा. इस दौरान ‘मेधा दिवस’ समारोह 2024 का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर इंटर एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के 75 मेधावी स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया जायेगा, जिसमें इंटर के तीनों संकायों में टॉप फाइव में 24 स्टूडेंट्स व मैट्रिक के टॉप 10 में 51 स्टूडेंट्स शामिल हैं. इसमें इंटर में साइंस में टॉप छह में नौ, कॉमर्स में टॉप फाइव में आठ व आर्ट्स के टॉप फाइव में पांच स्टूडेंट्स शामिल हैं. वहीं, मैट्रिक में टॉप 10 में 51 स्टूडेंट्स शामिल हैं. टोटल मैट्रिक में पूरे राज्य में टॉप टेन में रहने वाले विद्यार्थियों व इंटर में तीनों संकाय में टॉप फाइव में रहने वाले स्टूडेंट्स को समिति द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. इस अवसर पर शिक्षा विभाग व बोर्ड के अधिकारी व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

चौथे से 10वें स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स भी होंगे पुरस्कृत

इंटर (वाणिज्य, कला व विज्ञान संकाय के स्टूडेंट्स को अलग-अलग) व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को एक-एक लाख रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को 75-75 हजार रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को 50-50 हजार रुपये प्रदान किये जायेंगे. साथ ही, उन्हें एक-एक लैपटॉप, किंडल इ बुक रीडर, प्रशस्तिपत्र और मेडल देकर मुख्य अतिथि सम्मानित करेंगे. इसके अतिरिक्त, इंटर वार्षिक परीक्षा, 2024 के चौथे से पांचवें स्थान पर रहने वाले स्टूडेंट्स को 15 हजार रुपया, प्रशस्तिपत्र, मेडल व लैपटॉप दिया जायेगा. साथ ही, मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 में चौथे से 10वें स्थान तक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को 10-10 हजार रुपया, प्रशस्ति-पत्र, मेडल व लैपटॉप देकर सम्मानित किया जायेगा. इस अवसर पर इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के उत्कृष्ट संचालन में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले राज्य के जिलों के जिला पदाधिकारियों व जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें