कैंपस : इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 तीन फरवरी व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी 2025 से संभावित
मैट्रिक परीक्षा 2025 का आयोजन 17 फरवरी 2025 से वहीं, इंटर परीक्षा 2025 तीन फरवरी से शुरू होने की उम्मीद है
-मैट्रिक में अब तक 15.9 लाख से अधिक आवेदन
संवाददाता, पटनामैट्रिक परीक्षा 2025 का आयोजन 17 फरवरी 2025 से वहीं, इंटर परीक्षा 2025 तीन फरवरी से शुरू होने की उम्मीद है. मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 में 16,64,252 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इस बार अब तक 15,97,646 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था. यह संख्या अभी और बढ़ेगी. यह आंकड़ा 16 लाख से अधिक का होगा, हालांकि यह संख्या पिछले वर्ष से कम है. अब भी वर्ष 2018 का रिकाॅर्ड नहीं टूटा है. वर्ष 2018 में 17,58,797 व 2017 में 17,23,911 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इंटर परीक्षा में वर्ष 2024 में 12 लाख 91 हजार 684 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इस बार अब तक 12,74,069 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. यह संख्या और बढ़ेगी. अगर 10 हजार भी संख्या बढ़ती है तो करीब 12.85 लाख परीक्षार्थी इंटर वार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे.
मैट्रिक वर्षिक परीक्षा में कुछ वर्षों में शामिल हुए स्टूडेंट्स की
संख्या :
एक नजर:
वर्ष 2024: कुल छात्र : 16,64,252वर्ष 2023: कुल छात्र : 16,10,657
वर्ष 2022: कुल छात्र: 16,11,099वर्ष 2021: कुल छात्र: 16,54,171
वर्ष 2020: कुल छात्र: 14,94,071वर्ष 2019: कुल छात्र: 16,35,070
वर्ष 2018: कुल छात्र: 17,58,797वर्ष 2017: कुल छात्र: 17,23,911
इंटर वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स
वर्ष 2024 में: 12,91,684
वर्ष 2023 में: 13,04,586वर्ष 2022 में: 13,25,749
वर्ष 2021 में: 13,40,267वर्ष 2020 में: 12,04,834
वर्ष 2019 में: 13,15,382वर्ष 2018 में: 11,92,053
वर्ष 2017 में: 12,56,507डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है