– परीक्षा 10 से 20 जनवरी तक संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड शुक्रवार को जारी हो जायेगा. प्रायोगिक परीक्षा का एडमिट कार्ड नौ जनवरी तक वेबसाइट http://seniorsecondary.biharboardonline.com/ पर अपलोड रहेगा. परीक्षा 10 से 20 जनवरी तक निर्धारित परीक्षा केंद्र पर संचालित की जायेगी. सभी शिक्षण संस्थान प्रायोगिक विषयों की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड उपलब्ध करायेंगे. संस्थान अपने यूजर आइडी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ परीक्षार्थियों को देंगे. परीक्षार्थी अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान से एडमिट कार्ड प्राप्त करेंगे. यह एडमिट कार्ड सेंटअप परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स के लिए मान्य है. दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए लेखक की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क करना होगा. समिति ने कहा है कि दिव्यांग परीक्षार्थियों को जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, उनके अनुरोध के आधार पर श्रुतिलेखक उपलब्ध कराया जा सकता है. इसके अतिरिक्त यह भी प्रावधान है कि दिव्यांग अभ्यर्थी अपना श्रुतिलेखक भी ला सकते हैं. श्रुतिलेखक की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दिव्यांजन को परीक्षा प्रारंभ होने के एक सप्ताह पूर्व संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देना होगा. समिति ने कहा है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की असुविधा हो तो हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है