ट्रैफिक जाम से लेट हुए कई परीक्षार्थी, छूटी इंटर की परीक्षा

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा शनिवार से शुरू हो गयी है. पहले दिन राजधानी के कई सेंटरों पर परीक्षार्थियों को देरी हुई. इससे वे परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 6:59 PM
an image

संवाददाता, पटनाबिहार बोर्ड इंटर परीक्षा शनिवार से शुरू हो गयी है. पहले दिन राजधानी के कई सेंटरों पर परीक्षार्थियों को देरी हुई. इससे वे परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गये. देर से पहुंचने वाले छात्रों के लाख प्रयास के बाद भी गेट का ताला नहीं खोला गया. साथ ही, नियमों को फॉलो करते हुए अभिभावकों को भी सेंटरों से सौ मीटर की दूरी में रहने को कहा गया. वहीं, परीक्षार्थियों को घड़ी, ब्रेसलेट आदि को खुलवा दिया गया. लेमिनेशन हुए एडमिट कार्ड की भी सख्ती से जांच की गयी.

1. (मिलर) उच्च माध्यमिक विद्यालय :

सुबह सात बजे से परीक्षार्थी सेंटर पर पहुंचने लगे. 8:20 में प्रवेश दिया जाने लगा. जब भीड़ बढ़ी, तो दो लाइन में परीक्षार्थियों को प्रवेश कराया गया. सुबह नौ बजे गेट बंद कर दिया गया. लेकिन, एक विद्यार्थी को पांच मिनट देरी होने पर प्रवेश दे दिया गया और सुबह 9:08 बजे ताला लगा दिया. रामलखन हाइस्कूल के छात्र अर्जुन कुमार 9:13 बजे पहुंचे, लेकिन आग्रह के बावजूद ताला नहीं खोला गया. अर्जुन ने कहा कि वह दुल्हिनबाजार से आ रहे थे. रास्ता भटक गये. उन्हें प्रवेश 9:30 तक मिलने की जानकारी थी. इस सेंटर पर 296 छात्र परीक्षा में शामिल हुए.

2. उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग :

इस स्कूल में जेडी वीमेंस कॉलेज की छात्राओं का सेंटर दिया गया था. सुबह आठ बजे से प्रवेश दिया गया. लेकिन, नौ बजते ही गेट को बंद कर दिया गया. इससे 12 बच्चियां परीक्षा देने से वंचित रह गयीं. दो छात्राएं दीवार फांद कर अंदर चली गयीं, लेकिन उन्हें तुरंत बाहर कर दिया गया. सभी 10:21 बजे तक गुजारिश करते रहे, लेकिन प्रवेश नहीं दिया गया. यहां 387 छात्राएं शामिल हुईं. 3.

कन्या मध्य विद्यालय, गर्दनीबाग :

परीक्षा के लिए विद्यार्थी काफी उत्साहित थे. अधिकांश विद्यार्थी सेंटर के पास सुबह आठ बजे ही पहुंच गये थे. लेकिन, अनीसाबाद के आरएलएसवाइ कॉलेज के छात्र क्रिश कुमार परीक्षा में शामिल नहीं हो सके. उन्होंने कहा कि वे अनिसाबाद के रहने वाले हैं. उन्हें कन्फ्यूजन था कि गेट बंद होने का समय 9:30 है. जिस कारण वे 9:13 बजे पहुंचे. लेकिन, प्रवेश नहीं दिया गया. इस सेंटर पर पांच से छह मिनट देर होने पर तीन परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया. कुल 215 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं, कलमा नेहरू उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में भी एक छात्र परीक्षा नहीं दे सका. वह भी देरी से पहुंचा था.

4. मीठापुर स्थित दयानंद विद्यालय

:

सुबह सात बजे से ही परीक्षार्थी सेंटर पर आने लगे थे. वहीं मीठापुर सड़क पर सुबह में सब्जी व फल विक्रेताओं की भीड़-भाड़ के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. परीक्षार्थियों को सेंटर तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा था. सुबह आठ बजे से स्कूल प्रशासन ने परीक्षार्थियों को परिसर में एंट्री करवाना शुरू कर दिया गया था. वहीं सुबह 9:05 बजे दयानंद स्कूल ने विद्यालय का गेट लगाकर इंट्री करने से मना कर दिया.

5. तारामंडल स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय

:

परीक्षार्थियों की एंट्री सुबह आठ बजे से ही शुरू हो गयी थी. वहीं इस सेंटर पर छात्रों ने सुबह 7:15 से ही आना शुरू कर दिया था. इस सेंटर पर पाटलिपुत्र के रहने वाले विवेक मिश्रा को लेट पहुंचने की वजह से विद्यालय प्रशासन ने इंट्री करवाने से मना कर दिया. इसके बाद उन्होंने सेंटर परही रोना शुरू कर दिया. इसके अलावा मैनपुरा के रहने वाले कौशल राज समेत चार लोगों की परीक्षा देर से पहुंचने के कारण छूट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version