इंटर : परीक्षार्थियों ने कहा एमसीक्यू के सवालों ने उलझाया
इंटर परीक्षा की द्वितीय पाली में इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. दूसरी पाली के परीक्षार्थियों ने कहा कि सवाल मध्यम स्तर के ही पूछे गये थे.
संवाददाता, पटना
इंटर परीक्षा की द्वितीय पाली में इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. दूसरी पाली के परीक्षार्थियों ने कहा कि सवाल मध्यम स्तर के ही पूछे गये थे. शहर के अशोक राजपथ स्थित बीएन कॉलेजिएट सेंटर से परीक्षा देकर लौटते हुए विद्यार्थी पीयूष कुमार ने बताया कि एमसीक्यू के सवालों ने काफी उलझाया. हालांकि लॉन्ग और शॉर्ट आंसर टाइप क्वेश्चन का स्तर मध्यम रहा. बीएन कॉलेजिएट सेंटर पर दूसरी पाली में कुल 34 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं दरियापुर स्थित पटना कॉलेजिएट हाइस्कूल में कुल 16 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षार्थी सूरज कुमार ने कहा कि एमसीक्यू के 50 में 45 सवालों को हल किया है. उन्होंने कहा कि एमसीक्यू के सवाल काफी ट्रिकी थे. वहीं अन्य सेक्शन के सवालों का स्तर काफी आसान पूछा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है