इंटर की अंतिम परीक्षा 15 फरवरी को

इंटर परीक्षा 2025 की अंतिम परीक्षा शनिवार यानी 15 फरवरी को आयोजित की जायेगी. शुक्रवार को शब-ए-बरात की छुट्टी के कारण परीक्षा नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 7:51 PM
an image

संवाददाता, पटना

इंटर परीक्षा 2025 की अंतिम परीक्षा शनिवार यानी 15 फरवरी को आयोजित की जायेगी. शुक्रवार को शब-ए-बरात की छुट्टी के कारण परीक्षा नहीं है. अंतिम दिन पहली पाली में 9:30 बजे से 12:45 बजे तक विज्ञान, वाणिज्य व कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए अतिरिक्त विषय समूह के अंतर्गत विभिन्न भाषा विषयों जैसे- उर्दू मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरबी, पर्सियन, पाली व बांग्ला की परीक्षा आयोजित की जायेगी. दूसरी पाली में दो बजे से 5:15 बजे तक विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के लिए कंप्यूटर साइंस, मल्टी मीडिया एंड वेब टेक की परीक्षा, कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए योग व फिजिकल एजुकेशन विषय की परीक्षा व वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ, कृषि, बिजनेस स्टडी, एकाउंटेंसी आदि की परीक्षा होगी.

नौवें दिन निष्कासन की संख्या शून्य

इंटर वार्षिक परीक्षा के नौंवे दिन गुरुवार को परीक्षा दोनों पालियों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई. पहली पाली में सोशियोलॉजी विषय की परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें सम्मिलित होने के लिए राज्य में 55,748 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था. पहली पाली में ही वाणिज्य संकाय के 34,744 परीक्षार्थियों के लिए एकाउंटेंसी विषय की भी परीक्षा हुई. दूसरी पाली में विज्ञान, वाणिज्य व कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए विभिन्न विषयों जैसे- सुरक्षा, ब्यूटीशियन, टूरिज्म, रिटेल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाइल आदि की परीक्षा हुई. पटना जिले में दोनों पालियों की परीक्षा का आयोजन सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. नौवें दिन दोनों पालियों की परीक्षा में निष्कासन की संख्या शून्य रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version