कैंपस : डीएवी बीएसइबी में इंटर हाउस स्किट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
पुनाईचक स्थित डीएवी बीएसइबी में शुक्रवार को इंटर हाउस स्किट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
संवाददाता, पटना
पुनाईचक स्थित डीएवी बीएसइबी में शुक्रवार को इंटर हाउस स्किट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने पौराणिक कथाओं व परी की कहानियों पर आधारित लघु नाटिका की प्रस्तुति दे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. प्रतियोगिता में ग्रुप ए में कक्षा छठी और सातवीं, वहीं ग्रुप बी में कक्षा तीसरी से पांचवीं के बच्चों ने भाग लिया. स्कूल के प्राचार्य एसी झा ने कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को इन कथाओं से परिचित कराना और उनकी प्रस्तुतिकरण क्षमताओं को विकसित करना है. प्रतियोगिता में सभी चार हाउस के बच्चों ने भाग लेते हुए अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर बच्चों ने प्राचीन भारतीय पौराणिक कथाओं और फैंटेसी विषयों पर आधारित नाटकों का मंचन किया. प्रतियोगिता में रेड हाउस को प्रथम, येलो हाउस को द्वितीय और ब्लू हाउस ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया. वहीं ग्रुप बी में ब्लू हाउस को प्रथम, रेड हाउस को द्वितीय और येलो हाउस को तृतीय स्थान मिला. मौके पर विजेता हाउसों के छात्रों को पुरस्कृत करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया गया. प्रतियोगिता के अंत में स्कूल की शिक्षिका मधुलिका झा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और छात्रों के बीच मिथकों व पौराणिक कथाओं के प्रति रुचि बढ़ती है और वे अपनी संस्कृति के करीब होते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है