कैंपस : द्वितीय इंटर स्तरीय परीक्षा के जिन अभ्यर्थियों के परीक्षा शुल्क वापस लौटे, उन्हें दोबारा करना होगा जमा
द्वितीय इंटर स्तरीय परीक्षा के जिन अभ्यर्थियों के परीक्षा शुल्क उनके बैंक खाते में वापस लौट गये हैं, उन्हें इसे दोबारा जमा करना होगा
पटना. द्वितीय इंटर स्तरीय परीक्षा के जिन अभ्यर्थियों के परीक्षा शुल्क उनके बैंक खाते में वापस लौट गये हैं, उन्हें इसे दोबारा जमा करना होगा. इसके लिए 25 जुलाई से 9 अगस्त तक का समय निर्धारित किया गया है. इस अवधि में वेसे अभ्यर्थी, जिनका परीक्षा शुल्क उनके खाते में वापस लौट गया है. अपने आरक्षण कोटि के अनुसार निर्धारित वांछित परीक्षा शुल्क की राशि बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से रजिस्टर्ड डाक द्वारा अथवा आयोग के पूछताछ काउंटर पर हाथोंहाथ जमा कर सकते हैं. बैंक ड्राफ्ट सचिव बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना के नाम से भुगतान करना होगा. निर्धारित अवधि में परीक्षा शुल्क नहीं जमा करने पर अभ्यर्थीत्व रद्द कर दिया जायेगा. विदित हो कि कुछ अभ्यर्थियों ने आयोग कार्यालय को यह सूचना दी है कि 27 सितंबर से 11 दिसंबर 2023 की निर्धारित अवधि में परीक्षा शुल्क जमा कर आवेदन सबमिट करने के कुछ दिनों बाद परीक्षा शुल्क की राशि उनके खाते में वापस आ गयी, जिस पर विचार के बाद बीएसएससी ने मंगलवार को यह निर्देश जारी किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है