24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : इंटर-मैट्रिक विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बुधवार को इंटरमीडिएट व मैट्रिक विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया

संवाददाता, पटना

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बुधवार को इंटरमीडिएट व मैट्रिक विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि रिजल्ट वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर और मैट्रिक का रिजल्ट results.biharboardonline.com पर जाकर देख सकते हैं. इंटर विशेष परीक्षा में उत्तीर्णता प्रतिशत रहा 59.68 प्रतिशत रहा. वहीं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 में उत्तीर्णता का प्रतिशत रहा 57.88 प्रतिशत रहा. मैट्रिक की विशेष परीक्षा में 63.72% विद्यार्थी पास हुए. 35.47% विद्यार्थी मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में उत्तीर्ण हुए.

इंटर विशेष परीक्षा में 2,290 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से सफल

इंटर विशेष परीक्षा में 6,283 छात्र व 4,768 छात्राओं सहित कुल 11,051 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिनमें 3,565 छात्र व 3,030 छात्राओं सहित कुल 6,595 विद्यार्थी पास हुए हैं. इस परीक्षा में 2,290 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 3,155 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी व 850 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं.

संकायवार परीक्षाफल :

-विज्ञान संकाय :

4,907 विद्यार्थी सम्मिलित, 3,016 पास.

-कला संकाय :

5,701 विद्यार्थी सम्मिलित, 3,233 पास.

-वाणिज्य संकाय :

441 विद्यार्थी सम्मिलित, 344 पास.

इंटर कंपार्टमेंटल में 57.88% स्टूडेंट्स सफल

इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा में 19,776 छात्र एवं 17,314 छात्राओं सहित कुल 37,090 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिनमें 11,165 छात्र व 10,302 छात्राओं सहित कुल 21,467 विद्यार्थी पास हुए हैं. पास प्रतिशत 57.88% है.

मैट्रिक विशेष परीक्षा में 2,974 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से सफल:

मैट्रिक विशेष परीक्षा 2024 में 5,915 छात्र एवं 5,341 छात्राओं सहित कुल 11,256 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिनमें 3,951 छात्र व 3,221 छात्राओं सहित 7,172 विद्यार्थी पास हुए हैं. उत्तीर्णता का प्रतिशत 63.72% रहा. विशेष परीक्षा के जारी परीक्षाफल में 2,974 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 2,714 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी व 1,484 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं. वहीं कंपार्टमेंटल परीक्षा में 18,045 छात्र व 24,202 छात्राओं सहित कुल 42,247 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिनमें 7,049 छात्र एवं 7,938 छात्राओं सहित कुल 14,987 विद्यार्थी पास हुए हैं. उत्तीर्णता का प्रतिशत 35.47% है.

रिकॉर्ड समय पर परीक्षा चक्र किया पूरा: आनंद किशोर

समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस वर्ष 2024 में इंटर एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षाओं का रिजल्ट रिकॉर्ड समय में जारी कर बिहार बोर्ड ने कीर्तिमान स्थापित किया व इंटर और मैट्रिक विशेष परीक्षा व कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 का आयोजन कर देश में सबसे पहले इसका परिणाम भी समिति द्वारा 29 मई को जारी किया गया. परीक्षा चक्र बोर्ड ने पूरा कर लिया है. देश के विभिन्न परीक्षा बोर्डों द्वारा वार्षिक परीक्षाओं का रिजल्ट अभी जारी ही किया जा रहा है. ऐसे में मई माह में ही बिहार बोर्ड द्वारा कंपार्टमेंटल एवं विशेष परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया जाना एक बड़ी उपलब्धि है. समय पर इन परीक्षाओं का रिजल्ट आने से ऐसे विद्यार्थी इसी सत्र में उच्चतर कक्षाओं में अपना नामांकन ले सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें