इंटर स्कूल और कॉलेज इ-स्पोर्ट्स चैंपियनशिप आज से

खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 29 और 30 नवंबर को इंटर स्कूल और इंटर कॉलेज इ-स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन होगा़

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 12:49 AM

पटना. खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 29 और 30 नवंबर को इंटर स्कूल और इंटर कॉलेज इ-स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन होगा़ बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन ने बताया कि इ-स्पोर्ट्स के प्रति युवाओं के बढ़ते आकर्षण को देखते हुए इसे बिहार की प्राथमिकता वाले खेलों की सूची में शामिल किया गया है़ इस प्रतियोगिता के लिए बिहार के 1200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनके बीच ऑनलाइन प्रतियोगिता के बाद स्टेट फाइनल के लिए 210 खिलाड़ी चयनित हुए हैं. इनमें 40 स्कूल के 110 खिलाड़ी और 31 कॉलेज के 100 खिलाड़ी हैं. चैंपियनशिप में बीजीएमआइ, इए एफसी 24, रियल क्रिकेट 24 और इ चेस खेलों शामिल किया गया है. विजेता टीम और खिलाड़ियों को मेडल के साथ-साथ नकद पुरस्कार भी दिया जायेगा. विजेता टीम को एक लाख, उपविजेता को 75 हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा. व्यक्तिगत श्रेणी के विजेता को 40 हजार, उपविजेता को 20 हजार और तीसरा स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version