कैंपस : संत माइकल हाइस्कूल में इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में 13 स्कूलों की टीमों ने लिया भाग
संत माइकल हाइस्कूल की ओर से सोमवार को इंटर स्कूल अंडर 19 बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आगाज किया गया. इस अवसर पर शहर के 13 प्रसिद्ध स्कूलों की टीमों ने भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया.
संवाददाता, पटना
संत माइकल हाइस्कूल की ओर से सोमवार को इंटर स्कूल अंडर 19 बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आगाज किया गया. इस अवसर पर शहर के 13 प्रसिद्ध स्कूलों की टीमों ने भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. चैंपियनशिप का उद्घाटन स्कूल के प्राचार्य फादर क्रिस्टू सवारीराजन ने किया. उन्होंने प्रसिद्ध बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन के कथन को याद करते हुए कहा कि प्रतिभा मैच जिताती है, लेकिन टीम वर्क और बुद्धिमत्ता चैंपियनशिप जिताती है. चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में आइपीएस रवींद्रन शंकरन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी खेल में प्रतिभागियों को धैर्य और ईमानदारी से खेलना ही जीत का मूल मंत्र है. प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न स्कूलों की टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया. इस अवसर पर संत माइकल की टीम ए, टीम बी, ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल, बीडी पब्लिक स्कूल की टीम ने सेमिफाइनल में अपनी जगह बनायी. चैंपियनशिप में लोयोला हाइस्कूल, संत डोमेनिक सैवियोज, संत मैरी स्कूल, इंटरनेशनल स्कूल, रेडियेंट इंटरनेशनल स्कूल, मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल, बिशप स्कॉट ब्वॉयज स्कूल समेत अन्य स्कूलों की टीमों ने भाग लिया.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है