दिल्ली पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का हुआ समापन
दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना इस्ट की ओर से आयोजित तीन दिवसीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का समापन समारोह बुधवार को आयोजित किया गया
संवाददाता, पटना
दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना इस्ट की ओर से आयोजित तीन दिवसीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का समापन समारोह बुधवार को आयोजित किया गया. प्रतियोगिता में शहर के 15 स्कूलों से कुल 550 बच्चों ने फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, एथलिटिक्स और कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेते हुये अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. फुटबॉल में प्रथम स्थान पर संत माइकल हाइस्कूल की टीम ने कब्जा जमाया. वहीं बास्केटबॉल ब्वॉयज वर्ग में प्रथम स्थान पर संत माइकल और गर्ल्स वर्ग में संत जोसेफ कॉन्वेंट(जेठुली) की टीम ने कब्जा जमाया. इसके अलावा वॉलीबॉल में त्रिभुवन ब्वॉयज एवं कबड्डी में बिशप स्कॉट ब्वॉयज स्कूल ने प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं एथलिटिक्स में दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना इस्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना इस्ट के प्रो वाइस चेयरमैन अमित प्रकाश ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है