कैंपस : इंटर नामांकन : थर्ड लिस्ट जारी, आठ तक होगा एडमिशन
राज्य के प्लस टू स्कूलों में इंटर में एडमिशन के लिए थर्ड मेरिट लिस्ट सोमवार को जारी हो गयी. लिस्ट जारी होने के साथ ही एडमिशन भी शुरू हो गया है
संवाददाता, पटना राज्य के प्लस टू स्कूलों में इंटर में एडमिशन के लिए थर्ड मेरिट लिस्ट सोमवार को जारी हो गयी. लिस्ट जारी होने के साथ ही एडमिशन भी शुरू हो गया है. ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएस) पोर्टल के जरिये स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर आठ अगस्त तक एडमिशन करवा सकते हैं. बोर्ड ने कहा है कि तृतीय चयन सूची के आधार पर आठ अगस्त तक एडमिशन के बाद नौ अगस्त तक नामांकन सूची को अपडेट करना होगा. तृतीय सूची में चयनित स्टूडेंट्स अगर आवंटित संस्थानों में एडमिशन नहीं लेते हैं, तो वर्तमान सत्र में उनका नाम ओएफएसएस सिस्टम से हटा दिया जायेगा. बोर्ड ने कहा है कि जिनका नाम थर्ड मेरिट लिस्ट में नहीं है, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. तृतीय मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं होने वाले स्टूडेंट्स तृतीय सूची के आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया पूर्ण होने का इंतजार करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है