12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार देने में कंपनियों की दिलचस्पी बढ़ी,

बिहार में बेरोजगारों को रोजगार देने में देश-विदेश की कंपनियों की दिलचस्पी बढ़ी है. नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक दो पिछले दो वर्षों में एक लाख कंपनियों ने निबंधन कराया है

रोजगार देने में कंपनियों की दिलचस्पी बढ़ी, दो साल में ही एक लाख कंपनियों ने पंजीकरण कराया

– देश में सबसे अधिक महाराष्ट्र के लिए 5 लाख 26 हजार कंपनियों ने पंजीकरण कराया है

संवाददाता, पटना

बिहार में बेरोजगारों को रोजगार देने में देश-विदेश की कंपनियों की दिलचस्पी बढ़ी है. नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक दो पिछले दो वर्षों में एक लाख कंपनियों ने निबंधन कराया है. पहले साल वित्तीय वर्ष 2015-16 में मात्र दो कंपनियों ने निबंधन कराया. 2016-17 में 49 कंपनियों, 2017-18 में 50 तो 2018-19 में मात्र 98 कंपनियों,2019-20 में 775, 2020-21 में 757 कंपनियों ने पंजीकरण कराया. कोरोना के बाद फिर से कंपनियों की संख्या कम हो गयी और 2021-22 में मात्र 614 कंपनियों ने पंजीकरण कराया, लेकिन 2022-23 में 39 हजार 599 कंपनियों एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड 68 हजार 154 कंपनियों ने निबंधन करा लिया है. 2024-25 में भी कंपनियों के आने का सिलसिला जारी है. अप्रैल में 5405, मई में 6699 तो जून में 6190 नई कंपनियों ने बिहार के लोगों को रोजगार देने के लिए पंजीकरण कराया है. यानी तीन महीने में ही 18 हजार 294 कंपनियों ने निबंधन कराया है. निबंधित कंपनियां बिहार में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से लगाए जाने वाले रोजगार मेले में शामिल होंगी और राज्य के बेरोजगारों को रोजगार देगी.

महाराष्ट्र के लिए सबसे अधिक कंपनियों ने निबंधन कराया

देश में अब तक 29 लाख 53 हजार 932 कंपनियों ने निबंधन कराया है. इनमें सबसे अधिक महाराष्ट्र के लिए पांच लाख 26 हजार 817 कंपनियों ने पंजीकरण कराया है. वहीं, आंध्रप्रदेश के लिए 77 हजार 548, असम के लिए 67 हजार 713, छत्तीसगढ़ के लिए 53 हजार, दिल्ली के लिए 92 हजार 843, गुजरात के लिए एक लाख 72 हजार 49, हरियाणा के लिए 99 हजार 224, कर्नाटक के लिए एक लाख 58 हजार 728, मध्य प्रदेश के लिए एक लाख 52 हजार 849 कंपनियों ने पंजीकरण कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें