Loading election data...

इंटर में एडमिशन अब 19 जुलाई तक

बिहार बोर्ड ने इंटर में एडमिशन की तिथि में विस्तार कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 11:36 PM

पटना. बिहार बोर्ड ने इंटर में एडमिशन की तिथि में विस्तार कर दिया है. अब फर्स्ट मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स 19 जुलाई तक एडमिशन ले सकते हैं. इससे पहले फर्स्ट मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स को 14 जुलाई तक एडमिशन लेना था, लेकिन समिति ने फर्स्ट मेरिट लिस्ट के आधार पर तिथि विस्तारित करते हुए 15 से 19 तक एडमिशन का मौका दे दिया है. समिति ने कहा है कि विस्तारित अवधि के दौरान आवंटित शिक्षण संस्थान में एडमिशन लेने का यह अंतिम अवसर है. इस दौरान नामांकन नहीं लेने वाले विद्यार्थियों के आवंटित सीट को रिक्त घोषित कर दिया जायेगा और उनका नाम ओएफएसएस पोर्टल से हटा दिया जायेगा. साथ ही, शिक्षण संस्थानों को कहा गया है कि प्रथम चयन सूची के आधार पर नामांकन का यह अंतिम अवसर दिया गया है. इसलिए नामांकित सभी विद्यार्थियों की सूची को हर हाल में 20 जुलाई तक ऑनलाइन अपडेट करना सुनिश्चित करेंगे. इसके बाद जो सीटें खाली रह जायेंगी, उसे दूसरे विद्यार्थियों को द्वितीय चयन सूची में आवंटित कर दिया जायेगा. समिति ने कहा है कि प्रथम चयन सूची में चयनित विद्यार्थी स्लाइड अप का उपयोग 19 तक कर सकते हैं. लेकिन एडमिशन लेने के बाद ही स्लाइड अप का विकल्प चुनना होगा. प्रथम चरण में निम्न प्राथमिकता वाले संस्थान में चुने जाने पर संतुष्ट नहीं हैं, वैसे स्टूडेंट्स 15 से 19 जुलाई तक उच्च प्राथमिकता वाले संस्थानों में एडमिशन की संभावना के लिए स्लाइडअप का उपयोग कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version