14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : विनिर्माण, एयरोस्पेस व ऑटोमोटिव में क्रांतिकारी समाधान विकसित कर रहा भारत : प्रो टीएन सिंह

आइआइटी पटना में गुरुवार को चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन थर्मल स्प्रे में उन्नतियां का शुभारंभ हुआ, जिसका प्रमुख उद्देश्य भारत में परत प्रौद्योगिकियों में नवाचार को बढ़ावा देना और शोध में अग्रसरता लाना है.

आइआइटी पटना में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन थर्मल स्प्रे में उन्नतियां का शुभारंभ संवाददाता, पटना आइआइटी पटना में गुरुवार को चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन थर्मल स्प्रे में उन्नतियां का शुभारंभ हुआ, जिसका प्रमुख उद्देश्य भारत में परत प्रौद्योगिकियों में नवाचार को बढ़ावा देना और शोध में अग्रसरता लाना है. थर्मल स्प्रे में उन्नतियां -2024 सम्मेलन देश के प्रमुख संस्थाओं के शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और उद्योग विशेषज्ञों को एक मंच प्रदान कर रहा है, ताकि थर्मल स्प्रे प्रौद्योगिकियों में नवीनतम उन्नतियों और प्रवृत्तियों का पता लगाया जा सके. इस कॉन्फ्रेस में देश के प्रतिष्ठित आइआइटी, एनआइटी और श्रेष्ठ शैक्षिक संस्थानों के साथ-साथ उद्योग प्रतिनिधियों ने सक्रियता के साथ भाग लिया है. कार्यक्रम का शुभारंभ आइआइटी पटना के निदेशक प्रो टीएन सिंह ने किया. प्रो सिंह ने नये स्थापित किये गये सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की विशेषताओं के बारे में बताया, जो कटिंग-एज कोटिंग प्रौद्योगिकियों में अग्रसरता को बढ़ाने में मदद करेगा. उन्होंने कहा कि यह पहल हमारी प्रतिबद्धता को प्रकट करती है कि हम उद्योगों जैसे विनिर्माण, एयरोस्पेस, और ऑटोमोटिव में क्रांतिकारी समाधान विकसित कर रहे हैं. आइआइटी पटना के डॉ अनुप कुमार केशरी ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें