तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव 15 से
पटना. नृत्य सम्राट उदय शंकर की 124वीं जयंती पर सुरांगन संस्था की ओर से अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव का आयोजन 15 से 17 दिसंबर को प्रेमचंद रंगशाला में किया जायेगा.
पटना.
नृत्य सम्राट उदय शंकर की 124वीं जयंती पर सुरांगन संस्था की ओर से अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव का आयोजन 15 से 17 दिसंबर को प्रेमचंद रंगशाला में किया जायेगा. उदय शंकर जो अपनी कल्पना शीलता और रचनात्मकता के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध हुए. भारतीय शास्त्रीय और लोक नृत्य को एक सूत्र में पिरोकर अपनी सृजनशीलता का परिचय देकर एक अलग नृत्य शैली स्थापित किया जिसे आज हम सब क्रिएटिव डांस, थेमेटिक डांस, बैले के नाम से जानते हैं. बिहार की युवा पीढ़ी को उनके व्यक्तित्व और उनके कृतित्व से परिचित कराना अपने देश की संस्कृति को समृद्ध करना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है. संस्था की ओर से प्रत्येक वर्ष उनकी जयंती के अवसर पर नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमें देश-विदेश के ख्याति प्राप्त कलाकार इस महोत्सव में उत्कृष्ट कोटि का नृत्य एवं नृत्य नाटिका प्रदर्शित करते हैं. 15 से 17 दिसंबर के आयोजन में नयी दिल्ली से संतोष नायर के निर्देशन में द मैस्टिकल फॉरेस्ट, सुभाजित निर्देशित मनसा नृत्य नाटिका और लंदन से नीना राजरानी के समूह द्वारा भारतीय संस्कृति पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन किया जायेगा.इसके अलावा स्थानीय कलाकारों एवं पटना के चयनित विद्यालयों डीवाइ पाटिल हाइ स्कूल,इस्ट एंड वेस्ट हाइ स्कूल, डीएवी खगौल, न्यू एरा पब्लिक स्कूल और किलकारी बिहार बाल भवन के कलाकार लोक नृत्य, क्रिएटिव नृत्य की प्रस्तुति देंगे. नयी शिक्षा नीति 2024 में कला के महत्व को देखते हुए नृत्य भी कैरियर बनाने का एक माध्यम हो सकता है इस पर विशेष व्याख्यान के लिए प्रसिद्ध कला समीक्षक शशि प्रभा तिवारी जी एवं विनोद अनुपम मुख्य वक्ता होंगे.यह जानकारी फेस्टिवल के सह संयोजक विशाल कुमार ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है