Patna News : टेक्नो क्वेस्ट 2024 की विजेता बनी इंटरनेशनल स्कूल की टीम, 50 हजार रुपये की मिली पुरस्कार राशि

टेक्नो क्वेस्ट 2024 में इंटरनेशनल स्कूल के आइसीएसइ विंग की टीम ने रोबोटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 8:58 PM
an image

संवाददाता, पटना

टेक्नो क्वेस्ट 2024 में इंटरनेशनल स्कूल के आइसीएसइ विंग की टीम ने रोबोटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है. इस प्रतियोगिता में शहर के 32 स्कूलों की टीम ने भाग लिया था. इंटरनेशनल स्कूल की टीम द्वारा स्मार्ट सिंचाई परियोजना को काफी सराहा गया. स्कूल की टीम ने टेक्नो क्वेस्ट में विजेता का खिताब अपने नाम किया है. आठ सदस्यों की एक टीम को विजेता घोषित किया गया और उन्हें 50 हजार रुपये की पुरस्कार राशि देते हुए सम्मानित किया गया. इस अवसर पर स्कूली प्राचार्या फरहत हसन ने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों के समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है. विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षकों को दिया है, जिन्होंने प्रोजेक्ट तैयार करने में कई दिनों तक उनके साथ घंटों मेहनत कर उनकी गलतियों को बताते हुए उसमें सुधार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version