Yoga Day 2021: पटना भाजपा कार्यालय में रविशंकर प्रसाद व डिप्टी सीएम समेत कई दिग्गजों ने किया योग, वर्चुअल माध्यम से जुड़े 1000 लोग
भारत के साथ ही पूरा विश्व आज योग दिवस 2021 मना रहा है. इस दौरान सभी जगहों पर लोग योग करते नजर आ रहे है. इसी क्रम में आज बिहार के सियासी गलियारे में भी योग की उपस्थिति रही. पटना के BJP कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. जिसमें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, मंत्री नितिन नवीन, जनक राम समेत कई सियासी दिग्गज शामिल रहे. इस दौरान हजारो लोग वर्चुअल माध्यम से उनके साथ जुड़े और योग किया.
भारत के साथ ही पूरा विश्व आज योग दिवस 2021 मना रहा है. इस दौरान सभी जगहों पर लोग योग करते नजर आ रहे है. इसी क्रम में आज बिहार के सियासी गलियारे में भी योग की उपस्थिति रही. पटना के BJP कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. जिसमें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, मंत्री नितिन नवीन, जनक राम समेत कई सियासी दिग्गज शामिल रहे. इस दौरान हजारो लोग वर्चुअल माध्यम से उनके साथ जुड़े और योग किया.
योग दिवस को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की शुरूआत आज के दिन ही हुइ थी. इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयास माना जाता है. वहीं भाजपा इस दिन हर राज्य में इसका जोर-शोर से प्रचार भी करती है. बिहार समेत पूरे देश में अभी कोरोना संक्रमण का प्रकोप है. इसे ध्यान में रखते हुए ही इस बार योग दिवस मनाया जा रहा है. कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर पटना में योग करते भाजपा नेताओं ने एक दूसरे से दूरी बनाये रखी और ऑनलाइन जुड़कर ही अन्य लोग योग करते दिखे.
7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डॉ @sanjayjaiswalMP केंद्रीय मंत्री श्री @rsprasad उपमुख्यमंत्री श्री @tarkishorepd पथ निर्माण मंत्री श्री @NitinNabin एवं अन्य गणमान्य की उपस्थिति में योग दिवस मनाया गया।#YogaForWellness#InternationalDayOfYoga pic.twitter.com/Ldnt6dydqx
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) June 21, 2021
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि योग को बढ़ावा देने में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का बड़ा योगदान रहा है. पूरी दूनिया आज योग को अपना चुकी है और हर देश में योग किया जाता है. इसे बढ़ावा देने में भारत का बहुत बड़ा योगदान है. भारत की अपील को लोगों ने दुनिया भर में माना और अब लोग योग को गंभीरता से लेने लगे हैं. वहीं बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि इस बार कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बड़े स्तर पर योग के लिए एकजुट ना होकर वर्चुअल माध्यम से हजार लोगों को जोड़ा गया है.
आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पटना में भाजपा कार्यालय में योग अभ्यास किया।
Did Yoga at the @BJP4Bihar office in Patna on the occasion of #InternationalDayOfYoga pic.twitter.com/gvqCr2iBQ2— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) June 21, 2021
बता दें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने के बाद लोग योग की तरफ काफी अधिक जाने लगे हैं. कोरोनाकाल में लोगों को अब अपने सेहत की काफी अधिक फिक्र होने लगी है. वहीं कोरोना के कारण इम्यूनिटी को लेकर भी लोग काफी चिंतित रहते हैं. इसे सही रखने के लिए योग को भी सहायक माना जाता है. इस दौरान कोरोना की तीसरी लहर की संभावना भी देखी जा रही है. जिससे लोगों के अंदर सेहत के प्रति जागरूकता बढ़ी है.
Posted By: Thakur Shaktilochan