International Yoga day: पटना सिटी में आयोजित हुआ योगासन कार्यक्रम, डिप्टी सीएम ने बताए योग के फायदे
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पटना सिटी में दो अलग अलग कार्यक्रमों में बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद एवं रेणु देवी ने योगाभ्यास किया. यहां उन्होंने योग करने के फ़ायदों के बारे में भी बात की.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हर तरफ योगासन का आयोजन हुआ. इसी कड़ी में पटना सिटी के राज घाट के पास आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. यहां आए लोगों ने नियमित रूप से योग करने की भी शपथ ली. इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने किया योग
उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने इस मौके पर कहा की आज विश्व के लगभग सभी देशों में योग किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा की निरोग रहने के लिए योग करना जरूरी है. योग करने से कई बीमारियाँ भी नहीं होती है. उन्होंने आगे कहा की प्रधानमंत्री ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत की थी और योग के अभ्यास पर जोर दिया था.
योग में बीमारियों को नष्ट करने की शक्ति
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा की योग में बीमारियों को नष्ट करने की शक्ति होती है. इसलिए कहा जाता है की करें योग और रहें निरोग. उन्होंने कहा की योग स्वास्थ रहने का मुख्य साधन है इसलिए सभी लोगों को योग का अभ्यास करना चाहिए तभी वह निरोग रह सकेंगे.
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने किया योग
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कंगन घाट पर योगाभ्यास किया. इस मौके पर रेणु देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा संयुक्तराष्ट्र महासभा में 27 सितंबर, 2014 को किये आह्वान पर संयुक्त राष्ट्रसंघ ने वर्ष 2015 से प्रत्येक 21 जून (ग्रीष्म संक्रांति) के दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का निर्णय लिया. आज विश्व के 190 देश अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं.
भारत के प्रमुख छह दर्शन में योग भी एक दर्शन है
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि भारत के प्रमुख छह दर्शन में योग भी एक दर्शन है, जिसके प्रणेता महर्षि पतंजलि हैं. योग द्वारा न सिर्फ मनुष्य शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकता है, वह ईश्वर को भी प्राप्त कर सकता है. उपमुख्यमंत्री ने सभी बिहारवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामना दी है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.