Loading election data...

INTERPOL की मदद से साइबर अपराधियों को पकड़ेगी बिहार पुलिस, व्यापारी बनेंगे पुलिस की आंख

बिहार में व्यापारिक प्रतिष्ठान पुलिस की आंख का काम करेंगे. इसके लिये चैंबर आफ कामर्स की मदद ली जा रही है. इसके अलावा साइबर अपराध से जुड़े मामले में इंटरपोल की मदद लेने के लिये कोर्ट आदि से जुड़ा पेपर वर्क किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2022 6:07 AM

पटना. बिहार पुलिस पटना में पकड़े गये अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह मामले की जांच में इंटरपोल की मदद लेगी. एडीजीपी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने सोमवार को प्रेस कान्फेंस में बताया कि दीघा थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पश्चिम बंगाल निवासी ये शातिर रिंट सेंटर, स्काइप, टेक्स्ट नाउ जैसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते थे. कोई अमेरिकी जैसे ही पॉर्न वेबसाइट अपने सिस्टम पर खोलता तो उसके सिस्टम में मालवेयर- रैनसमवेयर को ये शातिर डाउन लोड करवा देते थे. फिर ठीक करने का झांसा देकर सर्विस देने के लिए एग्रीमेंट का बहाना बना 10 से 15 हजार डॉलर तक की ठगी करते थे. गिरोह का सरगना की पहचान कर ली गयी है. जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इंटरपोल की मदद लेने के लिये कोर्ट आदि से जुड़ा पेपर वर्क किया जा रहा है.

रंजिश में हुई थी हाजीपुर में फायरिंग

पुलिस मुख्यालय ने वैशाली में रविवार की रात को बेगूसराय की घटना की तर्ज पर एक वार्ड पार्षद के घर के सामने फायरिंग की घटना को रंजिश में की गयी फायरिंग बताया है. एडीजीपी जितेन्द्र सिंह गंगवार का कहना है कि इस घटना को बेगूसराय से जोड़कर देखना बिल्कुल सही नहीं है. इस मामले में स्थानीय वार्ड पार्षद ने एफआईआर दर्ज करायी है. जिसमें यह बताया गया कि उनके किसी दुश्मन ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने घटनास्थल से गोली के तीन खोखे बरामद किए हैं.

बिहार के व्यापारी बनेंगे पुलिस की आंख

एडीजीपी गंगवार ने कहा है कि प्रदेश भर में व्यापारिक प्रतिष्ठान पुलिस की आंख का काम करेंगे. इसके लिये चैंबर आफ कामर्स की मदद ली जा रही है. डीजीपी और चैंबर आफ कामर्स की बैठक का हवाला देते हुए कहा कि तय हुआ है कि दुकानदार दुकान के बाहर भी ऐसे कैमरे लगाएंगे जिनसे दायें- बायें नजर रखी जा सके. निर्भया फंड सहित अन्य मद से पुलिस द्वारा भी सीसीटीवी लगाये जा रहे हैं इससे वारदात के बाद अपराधियों की पहचान और मूवमेंट का पता चल जायेगा.

Also Read: सिवान में शराब माफिया को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर हमला, थानाध्यक्ष व चौकीदार घायल
पुलिस का इकबाल कायम

पटना में छिनतई की घटना बढ़ने के सवाल पर कहा कि ऐसा नहीं है. फिर भी वह इस मामले में स्थानीय पुलिस से घटना और कार्रवाई की जानकारी लेंगे. गंगवार का कहना था कि पुलिस पर हमले की घटना हो अथवा कोई और वारदात पुलिस बड़ी संवेदनशीलता के साथ कानूनी कार्रवाई कर रही है. पुलिस के इकबाल का इससे बड़ा प्रमाण क्या होगा कि कुछ घटनाओं को छोड़ दिया जाये तो सालों से सभी धर्म- जाति के लेागों के तीज- त्योहार शांति- सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version