प्रधान आयकर आयुक्त संतोष कुमार समेत पांच से पूछताछ शुरू
पाकुड़ में कोयला कारोबारी हाकिम मोमिन के ठिकाने पर भी सीबीआइ की छापेमारी
पाकुड़ में कोयला कारोबारी हाकिम मोमिन के ठिकाने पर भी सीबीआइ की छापेमारी संवाददाता,पटना दस लाख की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार प्रधान आयकर आयुक्त (बिहार-झारखंड) संतोष कुमार समेत पांच को गुरुवार को सीबीआइ की टीम बेऊर जेल से लेकर अपने कार्यालय पहुंची.इसके बाद संतोष कुमार के साथ ही इस मामले में गिरफ्तार चार अन्य आरोपितों से अलग-अलग कमरों में दिनभर पूछताछ की गयी.सीबीआइ सूत्रों के अनुसार आयकर आयुक्त से यह जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गयी की वसूली का नेटवर्क कैसे खड़ा किया था. इस धंधे में उनके कौन-कौन मददगार हैं. इसके अलावा राजीव कुमार उर्फ चीकू, डाॅ प्रणय और अशोक चौरसिया को अलग कमरों को बिठाकर उनके कार्य करने के तौर -तरीकों के साथ ही अब तक हुई वसूली से जुड़ी जानकारियां प्राप्त कोशिश की गयी. करीब चार दर्जन प्रश्नों के उत्तर लिखित रूप से प्रधान आयकर आयुक्त से भरवाये गये सीबीआइ सूत्रों का कहना करीब चार दर्जन प्रश्नों के उत्तर लिखित रूप से प्रधान आयकर आयुक्त से भरवाये गये. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन प्रश्नों में व्यक्तिगत जानकारी के अलावा इनके कार्य क्षेत्र से लेकर अन्य कई क्षेत्रों से संबंधित प्रश्न मौजूद थे. इनका सिलसिलेवार तरीके से जवाब लिया गया. पूरे रिश्वत कांड में किन-किन लोगों की बिचौलियों की भूमिका थी. ट्रांसपोर्ट क्षेत्र के बड़े व्यापारी गुरपाल सिंह और डॉ प्रणय को किस तरह का अनुचित लाभ दिलाने के नाम पर रिश्वत लिये जा रहे थे. इस पर विस्तार से पूछताछ की गयी. हालांकि, सीबीआइ की ओर से पूछताछ के बारे में किसी तरह की अधिकृत रूप से जानकारी नहीं दी गयी है. सीबीआइ ने एक टीम ने गुरुवार को झारखंड के पाकुड़ में कोयला कारोबारी, ट्रांसपोर्टर हाकिम मोमिन के ठिकाने पर छापेमारी की. जहां से सीबीआइ को आयकर आयुक्त से जुड़ी कई जानकारियां मिलने की बात सामने आ रही हैं. जांच टीम ने यहां से कुछ दस्तावेज, हार्डडिस्क भी बरामद किया है, लेकिन, सीबीआइ फिलहाल इस मामले पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. सूत्रों ने बताया सीबीआइ की छापेमारी और गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ अभी आगे भी जारी रहने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है