ज्वेलरी शॉप से 40 लाख लूट में जेल में बंद लुटेरों से पूछताछ

patna news: दानापुर. सगुना मोड़ पुलिस चौकी के चंद कदमों पर दिनदहाड़े जीवा ज्वेलरी शॉप से करीब 40 लाख के जेवर लूट मामले के खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 6:35 AM

दानापुर. सगुना मोड़ पुलिस चौकी के चंद कदमों पर दिनदहाड़े जीवा ज्वेलरी शॉप से करीब 40 लाख के जेवर लूट मामले के खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. आधा दर्जन बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस की आधा दर्जन टीमें लगी हैं. एसआइटी टीम समेत दानापुर, रूपसपुर, शाहपुर व खगौल थानाध्यक्ष लूट के सुराग लगाने को लेकर छापेमारी में लगे हैं. और सगुना मोड़ से बिहटा तक करीब एक सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों को पुलिस खंगाल चुकी है. लेकिन तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस ने इस मामले में आरा से एक समेत तीन अन्य जगहों से चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. लूट कांड के मामले में बेऊर जेल में बंद लुटेरों से एएसपी भानू प्रताप सिंह नेतृत्व टीम में शामिल थानाध्यक्षों के साथ पूछताछ की गयी है. हालांकि पुलिस अभी इस बारे में कुछ नहीं बता रही है. उन्होंने बताया कि लूट मामले को लेकर बेऊर जेल में लुटेरे गिरोह के मुख्य सरगना से पूछताछ की गयी है. जिसमें जेल में बंद शंभू गोप समेत दर्जनों विचाराधीन कैदियों शामिल हैं. डकैतों की गिरफ्तार करने के लिए राजधानी के आसपास व विभिन्न जिलों समेत अंतरराज्यीय में भी टीम छापेमारी कर रही है. एएसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि गिरोह की पहचान कर ली गयी है जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version