कैंपस : इंटर की सेंटअप परीक्षा 11 नवंबर से

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर सेंटअप परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा का आयोजन स्कूलों में 11 नवंबर से किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 7:15 PM
an image

-30 अक्तूबर से चार नवंबर के बीच परीक्षा सामग्री कर सकते हैं प्राप्त

संवाददाता, पटना

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर सेंटअप परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा का आयोजन स्कूलों में 11 नवंबर से किया जायेगा. इसके लिए समिति ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है. समिति की ओर से परीक्षा सामग्री सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भेजी जा रही है. 30 अक्तूबर से चार नवंबर के बीच सभी प्लस टू स्कूल व कॉलेज डीइओ कार्यालय से उसे प्राप्त कर सकते हैं. प्रश्नपत्र की गोपनीयता की जिम्मेदारी शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी. प्रश्नपत्र नौ नवंबर तक स्कूलों को भेज देना होगा. प्रश्नपत्र लीक न होने पाये व गोपनीय प्रश्नपत्र को सुरक्षित रखने की संपूर्ण जिम्मेदारी शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी. परीक्षा में पूरे बिहार से 15 लाख से अधिक स्टूडेंट्स के शामिल होने की उम्मीद है.

परीक्षा में शामिल होने वालों का ही जारी होगा एडमिट कार्ड

इस परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स को ही इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने का मौका मिलेगा और उन्हीं का एडमिट कार्ड भी जारी किया जायेगा. सेंटअप परीक्षा का प्रश्नपत्र इंटर परीक्षा के अनुसार तैयार किया गया है, ताकि परीक्षार्थी पूर्व से ही समिति द्वारा आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा के लिए अपने आप को तैयार कर सकें. सेंटअप परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच पूर्व व्यवस्था के अनुसार सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों में ही की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version