कैंपस : 13 नवंबर की स्थगित इंटर की सेंटअप परीक्षा आज

13 और 15 नवंबर की परीक्षा को क्रमशः 23 और 25 नवंबर को आयोजित करने को कहा गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 7:35 PM

संवाददाता, पटना 13 नवंबर की स्थगित की गयी इंटर की सेंटअप परीक्षा शनिवार को आयोजित होगी. 12 नवंबर को समिति की ओर से 13 नवंबर और 15 नवंबर की इंटर सेंटअप परीक्षा को स्थगित करने से संबंधित पत्र सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजा गया था. 13 और 15 नवंबर की परीक्षा को क्रमशः 23 और 25 नवंबर को आयोजित करने को कहा गया था. शनिवार को मान्यता प्राप्त प्लस टू विद्यालयों में 13 नवंबर को आयोजित होनी वाली परीक्षा आयोजित की जायेगी. पहली पाली में आइएससी, आइकॉम और आइए में अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी. वहीं, वोकेशनल में भी अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी. वहीं दूसरी पाली में उन परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा होगी, जिनके द्वारा विषय समूह 2 के अंतर्गत किसी एक भाषा विषय का चयन किया गया है. पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 12:45 बजे तक होगी. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से 5: 15 बजे तक आयोजित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version