आइफोन चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा, पांच नाबालिग समेत सात चोर गिरफ्तार
पुलिस ने आइफोन समेत महंगे मोबाइल फोन चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सात चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
– सभी गिरफ्तार चोर झारखंड के साहिबगंज के -मोबाइल चोरी करने वाले चार लड़कों की उम्र 12 साल से कम, -पांच आइफोन समेत 10 महंगे मोबाइल बरामद संवाददाता, पटना पुलिस ने आइफोन समेत महंगे मोबाइल फोन चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सात चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें पांच को बुद्धा थाने के बांसघाट स्थित काली मंदिर से मोबाइल फोन चोरी करने के प्रयास में, जबकि गिरोह के दो संचालकों को अन्य जगहों से गिरफ्तार किया गया. सभी झारखंड के साहिबगंज के रहनेवाले हैं. उनके पास से पांच आइफोन समेत 10 महंगे मोबाइल बरामद किये गये हैं. डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि इन चाेरों को थानाध्यक्ष सदानंद साह की टीम ने गिरफ्तार किया है. गुरुवार को पुलिस काली मंदिर में चोरी का प्रयास करने वाले पांच नाबालिग बच्चों को थाना लेकर आयी, जहां उनसे पूछताछ करने पर पता चला कि वे झारखंड के साहिबगंज के रहने वाले हैं. उन्हें पटना उनके ही गांव के दो युवक राज कुमार नोनिया व कन्हैया मंडल कपड़े की दुकान में काम करवाने के लिए लेकर आये थे. यहां आने के बाद उन्हें बाइपास के पास एक किराये के कमरे में रखा गया और वहीं पर महंगे मोबाइल फोन चोरी करने का तरीका बताया गया. साथ ही प्लास्टिक के झोले से कवर करके भीड़-भाड़ में आने-जाने वाले व्यक्ति के पॉकेट से मोबाइल फोन चोरी करना सिखाया गया. उन्होंने यह भी बताया कि सात लोगों में चार बच्चे की उम्र 10-12 साल के बीच है. वहीं एक की उम्र करीब 16 वर्ष के आसपास है. पटना से आइफोन चोरी कर साहिबगंज में बेच देते थे डीएसपी ने बताया कि गिरोह के लोग मोबाइल चोरी करके साहिबगंज जाकर सस्ते दाम में बेच देते थे. पूछताछ करने पर सभी चोरों ने यह कबूला कि 25 दिसंबर को सभी राजगीर व बिहारशरीफ में भीड़-भाड़ इलाके में जाकर कई महंगे मोबाइल फाेन की चोरी की. चोरी के बाद आइफोन को तुरंत एल्युमिनियम फॉइल में लपेट देते थे पुलिस के अनुसार इस संगठित गिरोह के मुख्य संचालक साहिबगंज के राजू कुमार नोनिया व कन्हैया मंडल को गिरफ्तार किया गया है. इन चोरों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वे आइफोन की चोरी करके झट से उसे एल्युमिनियम फॉइल में लपेट कर रखते थे, जिससे मोबाइल आउट ऑफ नेटवर्क हो जाता है. डीएसपी ने बुद्धा कॉलोनी थाने में इस तकनीक का डेमाे पत्रकारों के सामने करके दिखाया, तो यह तकनीक बिल्कुल सही निकली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है