कैंपस : प्लैटिनम जुबली स्कॉलरशिप के लिए छात्राओं का लिया गया इंटरव्यू
पटना वीमेंस कॉलेज में फर्स्ट इयर में पढ़ने वाली छात्राओं को प्लैटिनम जुबली स्कॉलरशिप दी जाती है
संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में फर्स्ट इयर में पढ़ने वाली छात्राओं को प्लैटिनम जुबली स्कॉलरशिप दी जाती है. यह उन्हें दी जाती है, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इसमें हर साल 75 छात्राओं की कुछ प्रतिशत फीस को माफ किया जाता है. इसी के तहत कॉलेज में छात्राओं का इंटरव्यू लिया गया. इसी महीने के शुरुआत में छात्राओं से आवेदन मांगे गये, जिनमें से 146 छात्राओं का चयन किया गया है और कॉलेज की बर्सर सिस्टर डॉ जिंसी एसी और सिस्टर डॉ ग्रेसी ने छात्राओं का इंटरव्यू लिया साथ ही डॉक्यूमेंट्स का भी वेरिफिकेशन किया. अगले हफ्ते छात्राओं की नामाों की घोषणा कर दी जायेगी, जिन्हें यह स्कॉलरशिप मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है