पीयू में एमबीए में एडमिशन के लिये 14 जून को होगा इंटरव्यू
पटना विश्वविद्यालय की ओर से एमबीए सत्र 2024-26 में एडमिशन के लिए कुल 103 आवेदन आये हैं. विश्वविद्यालय की ओर से 102 विद्यार्थियों की सूची तैयार की गयी है.
संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय की ओर से एमबीए सत्र 2024-26 में एडमिशन के लिए कुल 103 आवेदन आये हैं. विश्वविद्यालय की ओर से 102 विद्यार्थियों की सूची तैयार की गयी है. एमबीए में एडमिशन के लिए जीडी और इंटरव्यू 14 और 15 जून को आयोजित होगा. इंटरव्यू के आधार पर ही मेधा सूची जारी की जायेगी. इंटरव्यू एप्लाइड इकोनॉमिक्स एंड कॉमर्स विभाग में सुबह 8:30 बजे से आयोजित होगा. सभी आवेदकों को एप्लिकेशन फॉर्म, मैट स्कोर कार्ड, ग्रेजुएशन फाइनल इयर की मार्कशीट, आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है