जांच एजेंसियों को रहना होगा निष्पक्ष, नहीं तो बजेगी ईंट से ईंट : तेजस्वी
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि जांच एजेंसियों को इस बार निष्पक्ष रहना होगा. नहीं तो संसद में ही ईंट से ईंट बजा दी जायेगी. उ
संवाददाता, पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि जांच एजेंसियों को इस बार निष्पक्ष रहना होगा. नहीं तो संसद में ही ईंट से ईंट बजा दी जायेगी. उन्होंने यह बात दिल्ली से पटना लौटने के बाद संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कही. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों ने हमारा नाम कोई पहली बार थोड़े ही शामिल किया है. पहले भी था. इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. तेजस्वी ने कहा कि विभागों का बंटवारा प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है,पर बिहार के मंत्रियों को झुनझुना पकड़ा दिया गया है. यह तब है जब बिहार निर्णायक भूमिका में है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में बिहार निर्णायक भूमिका में है, तो उसे विशेष राज्य का दर्जा देने और जातिगत गणना कराने आदि मांगें, नीतीश कुमार को केंद्र के सामने रखनी चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी इस मामले में अब इधर-उधर करके बच नहीं सकते हैं. तेजस्वी ने कहा कि इस बार की केंद्र की सरकार वैशाखी पर टिकी है. इस बार प्रधानमंत्री कमजोर साबित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है