जांच तेज, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
भूतनाथ रोड में स्थित निजी अस्पताल सुनीलम हॉस्पिटल के पास शुक्रवार की शाम ऑक्सीजन सिलिंडर के उतारने के दौरान हुए विस्फोट में फतुहा के कल्याणपुर निवासी भोला यादव के 27 वर्षीय पुत्र उदय कुमार की मौत के मामले में पुलिस प्रशासन ने जांच तेज कर दी है
ऑक्सीजन सिलिंडेर विस्फोट मामले में मृतक के भाई ने दर्ज करायी प्राथमिकी
प्रतिनिधि, पटना सिटी
अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड में स्थित निजी अस्पताल सुनीलम हॉस्पिटल के पास शुक्रवार की शाम ऑक्सीजन सिलिंडर के उतारने के दौरान हुए विस्फोट में फतुहा के कल्याणपुर निवासी भोला यादव के 27 वर्षीय पुत्र उदय कुमार की मौत के मामले में पुलिस प्रशासन ने जांच तेज कर दी है. पुलिस घटना से जुड़े कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. पटना के सिविल सजर्न डॉ अविनाश कुमार सिंह ने आशंका जतायी है कि अनट्रेंड द्वारा मेडिकल उपकरण का इस्तेमाल करने से हादसा हुआ होगा. अगमकुआं थाना पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. ऑक्सीजन सिलिंडर विस्फोट मामले में जांच के लिए शनिवार को पुलिस पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों का दल पहुंचा. इस दौरान पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज को एकत्र किया है. फुटेज में दिखता है कि उतारने के क्रम में सिलिंडर को नीचे रखते ही ब्लास्ट कर जाता है. हादसे में सिलेंडर पिकअप वैन चालक उदय कुमार का शरीर पल भर में चिथड़े में बदल जाता है. अगमकुआं थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के भाई अन्नु के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं जख्मी नालंदा के कराय पशुराय थाना के चौरासी गांव निवासी पशुपति नाथ सिंह के 30 वर्षीय पुत्र कौशिक कुमार सिंह का निजी उपचार केंद्र में चल रहा है. पुलिस प्रशासन के लोगों का कहना है कि जांच में अभी तक यह बात सामने आ रही है कि शहर में मानकों को ख्याल रखे बगैर बिना प्रशिक्षण प्राप्त किए लोग ही सिलेंडरों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने का कार्य कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है