50 लाख की योजना में गबन की जांच करने बिंदौली पहुंचे अफसर

फतुहा. ग्रामीणों की शिकायत पर पटना के डीडीसी के आदेश पर बुधवार को फतुहा प्रखंड की मसाढ़ी पंचायत के बिंदौली गांव में पंचायत की 50 लाख की योजनाओं के गबन मामले की जांच के लिए एक टीम गांव पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 12:33 AM

फतुहा. ग्रामीणों की शिकायत पर पटना के डीडीसी के आदेश पर बुधवार को फतुहा प्रखंड की मसाढ़ी पंचायत के बिंदौली गांव में पंचायत की 50 लाख की योजनाओं के गबन मामले की जांच के लिए एक टीम गांव पहुंची. इस जांच दल में क्वालिटी कंट्रोल के पदाधिकारी के साथ-साथ फतुहा के बीडीओ सुनील कुमार प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी रूपेश कुमार भी मौजूद थे. आवेदन कर्ता बिंदौली गांव निवासी अर्जुन सिंह और ग्रामीणों ने पहले तो प्रखंड तकनीकी सहायक से लिखित शिकायत कर मांग की थी मेरे गांव या पंचायत में चल रही योजनाओं को प्राकलन एवं प्रकलित राशि हमें उपलब्ध कराएं लेकिन उनके बार-बार आग्रह के बाद भी तकनीकी सहायक ने इस बात की जानकारी आवेदक को नहीं दी. आवेदक ने इस बात को लिखित शिकायत पटना के जिला पंचायत पदाधिकारी और डीडीसी को दी. जिनके द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए क्वालिटी कंट्रोल के अधिकारी के नेतृत्व में मसाढ़ी पंचायत के बेंदौली गांव में 50 लाख की योजनाओं के गमन के मामले की जांच का आदेश दिया गया. डीडीसी के द्वारा एक जांच टीम गठित कर आवेदक के द्वारा शिकायत की गयी सभी योजनाओं को अविलंब जांच कर इसका रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया. जांच टीम इस संबंध में कुछ भी बताने से परहेज किया. कहा कि इसकी रिपोर्ट डीडीसी को दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version