फुलवारी : कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिजनों की जांच रिपोर्ट आयी निगेटिव
कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिजनों की जांच रिपोर्ट आयी निगेटिवफुलवारी शरीफ. पटना के संपतचक पर एक बार फिर कोरोना मरीज सामने आने के बाद लोग घबरा गये थे, लेकिन कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिजनों का कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब कोई डर भय की बात नहीं रही. चिपुरा पंचायत के बहुआरा निवासी पचपन वर्षीय किसान का इलाज गैस्ट्रो समस्या को लेकर आइजीआइएमएस में चल रहा था.
फुलवारी : कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिजनों की जांच रिपोर्ट आयी निगेटिवफुलवारी शरीफ. पटना के संपतचक पर एक बार फिर कोरोना मरीज सामने आने के बाद लोग घबरा गये थे, लेकिन कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिजनों का कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब कोई डर भय की बात नहीं रही. चिपुरा पंचायत के बहुआरा निवासी पचपन वर्षीय किसान का इलाज गैस्ट्रो समस्या को लेकर आइजीआइएमएस में चल रहा था.
वहां तीन दिन पहले उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलते ही परिजनों में दहशत कायम हो गया. वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीज के गांव बहुआरा में भी ग्रामीणों में चिंता का माहौल हो गया. उधर आइजीआइएमएस से कोरोना पॉजिटिव मरीज को इलाज के लिए एनएमसीएच ले जाकर आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कराया गया. साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीज के तीन परिजनों को भी कोरोना जांच कराकर कोरेंटिन किया गया.
संपतचक के पीएचसी प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि बहुआरा के किसान की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उनके तीन परिजनों को भी कोरोना जांच करायी गयी थी. गुरुवार की देर शाम तीनों परिजनों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने की खबर मिली है. वहीं गौरीचक थानेदार नागमणि ने बताया कि चिह्नित इलाकों में प्रशासन ने बैरिकेडिंग कराकर वहां पुलिस बल की तैनाती कर रखी है. वहीं परिजनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गयी.