Investment In Bihar: बिहार में 2325 करोड़ का निवेश, वैशाली और गोपालगंज में बड़े प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी

Investment In Bihar: हाल ही में बिहार के औद्योगिक विकास के लिए कई निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. इसके तहत गोपालगंज, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पटना और बक्सर जैसे जिलों में कई परियोजनाओं पर काम शुरू हो चुका है, जबकि कई परियोजनाओं को अभी प्राथमिक मंजूरी दी गई है.

By Anand Shekhar | November 4, 2024 10:05 PM
an image

Investment In Bihar: बिहार में औद्योगिक विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए विकास आयुक्त की हाल ही में हुई बैठक में 2325 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. इसमें गोपालगंज जिले के कोचाईकोट में एजेपीबी हथुआ शुगर एंड बायो रिफाइनरी प्राइवेट लिमिटेड के क्षमता विस्तार में 1152 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है. इस चीनी मिल की वर्तमान क्षमता 2500 गन्ना पेराई दिवस (टीसीडी) को बढ़ाकर 5000 टीसीडी करने का प्रस्ताव है. इसी तरह वैशाली जिले के लालगंज में पैरामोन लिमिटेड साबुन और शैम्पू इकाई स्थापित करने जा रही है. इसमें करीब 202 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है.

मुजफ्फरपुर और पटना में प्रस्तावित निवेश

जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर में अनाज आधारित इथेनॉल सह उत्पादन पावर प्लांट इकाई स्थापित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है. इस इकाई के लिए 175 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव है. इसके अलावा विभिन्न निवेश प्रस्तावों में तीन टेक्सटाइल इकाई स्थापित करने का भी प्रस्ताव है. इसमें कुल 18 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है. पटना के फुलवारीशरीफ में प्रस्तावित नए एयरपोर्ट के पास फोर स्टार होटल बनाने के प्रस्ताव को भी पहली मंजूरी दी गई है. इस परियोजना में करीब 12.28 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है.

दानापुर और मधुबनी में लगेगा हेल्थ केयर यूनिट

इसी तरह जेके सीमेंट लिमिटेड कंपनी ने बक्सर के ब्रह्मपुर में 392 करोड़ और ब्रिटानिया कंपनी की बिस्किट फैक्ट्री ने सिकंदरपुर में 236.59 करोड़ का निवेश शुरू किया है. इसके प्रस्ताव को पहली मंजूरी इस बैठक में दी गई है. इसके अलावा दानापुर और मधुबनी में आठ-आठ करोड़ से अधिक की हेल्थ केयर यूनिट लगाने की मंजूरी दी गई है. पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र में आईटी सेक्टर की एक यूनिट दस करोड़ से अधिक का निवेश करने जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher Transfer: नए साल में नए स्कूलों में योगदान देंगे शिक्षक, आवेदन को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी की गाइडलाइन

दो करोड़ से अधिक के 60 प्रस्तावों को दी गई थी प्रथम स्वीकृति

हाल ही में 57 वीं राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद में दो करोड़ से अधिक के 60 प्रस्तावों को प्रथम स्वीकृति दी थी. इसमें संभावित पूंजी निवेश 2325 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है. पर्षद की हाल ही में हुई इस बैठक की प्रोसीडिंग जारी हुई है. प्रोसीडिंग के अनुसार सेक्टर वाइज प्रस्ताव और संभावित निवेश राशि नीचे टेबल में दिए गए हैं.

प्रोसीडिंग के अनुसार सेक्टर वाइज प्रस्ताव और संभावित निवेश

सेक्टरप्रस्ताव संख्यासंभावित निवेश राशि (करोड़ में)
राइस मिल1085
फूड प्रोसेसिंग231557
जनरल मैन्युफैक्चरिंग11527
रिन्यूवल एनर्जी212
प्लास्टिक एंड रबर7101
टेक्सटाइल एंड लैदर318
हेल्थकेयर217.79
स्मॉल मशीन मैन्युफैक्चरिंग13
आइटी आइटइीज13.24
नोट -एसआइपीबी की बैठक में 868 करोड़ से अधिक के 45 प्रस्तावों को हरी झंडी दी गयी है.

Trending Video

Exit mobile version