1290 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को मिला स्टेज वन क्लियरेंस

उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयशी की अध्यक्षता में सचिवालय स्तरीय राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की बैठक में दो करोड़ से अधिक पूंजी निवेश वाले 10 प्रस्तावों को स्टेज वन क्लियरेंस दिये हैं

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 12:55 AM

संवाददाता,पटना

उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयशी की अध्यक्षता में सचिवालय स्तरीय राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की बैठक में दो करोड़ से अधिक पूंजी निवेश वाले 10 प्रस्तावों को स्टेज वन क्लियरेंस दिये हैं. इनमें कुल संभावित निवेश 1290. 43 करोड़ है. विभागीय पर्षद ने इन सभी प्रस्तावों को सैद्धांतिक सहमति प्रदान की है. इन प्रस्तावों को विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली पर्षद में औपचारिक तौर पर सहमति के लिए प्रस्तुत किया जायेगा.

बैठक में मेसर्स एसएलएमजी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स तिवाना न्यूट्रिशन ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स ऐशरा डेयरी प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स अनुप जी फूड प्रोडक्ट, मेसर्स जेबीएम हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स अंशिका प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड सहित अन्य इकाइयों को निवेश की अनुशंसा प्रदान की गयी है. निवेश प्रोत्साहन पर्षद की इस बैठक में कुल सात इकाइयों को 37.84 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के लिए राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की आगामी बैठक में भेजे जाने के लिए अनुशंसा की गई. इसके अतिरिक्त दो करोड़ तक पूंजी निवेश के. स्टेज-1 के क्लियरेंस के लिए आठ प्रस्तावों को अनुशंसा दी गयी. इसमें कुल संभावित पूंजी निवेश 7.78 करोड़ है.साथ ही कुल दो इकाइयों में शामिल 5.96 करोड़ के प्रस्तावों को वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है. बैठक में उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी, निदेशक उद्योग निखिल धनराज निप्पाणीकार बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड, अग्निशमन आदि विभाग के पदाधिकारी थे.

मधुबनी जिले में औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार के लिए लौकही अंचल अंतर्गत मौजा बनगामा में 460.71 एकड़ और झंझारपुर अंचल के मौजा लोहना में 252.23 एकड़ भूमि अर्थात कुल 712.94 एकड़ रैयती भूमि का अधिग्रहण स्वीकृत किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version