17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस साल अभी तक 2500 करोड़ का हुआ निवेश

चालू वित्तीय वर्ष 2024-2025 में 2515. 46 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतर गये हैं. इतनी राशि से इस साल स्थापित की गयी 157 यूनिटों ने उत्पादन शुरू कर दिया है

– औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के चलते पिछले दो सालों में मिलीं आधी से अधिक नौकरियां – वर्ष 2016 से अब तक स्थापित औद्योगिक प्रतिष्ठानों में मिली 33359 नौकरियां राजदेव पांडेय,पटना चालू वित्तीय वर्ष 2024-2025 में 2515. 46 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतर गये हैं. इतनी राशि से इस साल स्थापित की गयी 157 यूनिटों ने उत्पादन शुरू कर दिया है. यह आंकड़ा अभी और बढ़ेगा, यह देखते हुए कि चालू वित्तीय वर्ष गुजरने में अभी तीन से चार माह बाकी हैं. निवेश प्रस्ताव के धरातल पर उतरने की यही गति रही तो यह वित्तीय वर्ष सर्वाधिक निवेश आकर्षित करने और रोजगार सृजित करने वाला साल बन जायेगा. दरअसल हाल के सालों में बिहार में औद्योगिक अर्थव्यवस्था ने रफ्तार पकड़ी है. एसआइपीबी (स्टेट इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड ) के तहत 2016 से 2024-2025 तक 8790 करोड़ के निवेश से स्थापित 787 यूनिटों ने उत्पादन शुरू किया है. वर्ष 2016-2020 तक की करीब चार साल की समयावधि में 1753.26 करोड़ के निवेश से 228 यूनिटों ने उत्पादन शुरू किया था. इसके बाद कोरोना से प्रभावित वर्ष मसलन 2020-2021 में 196 करोड़ की लागत केवल 53 और 2021-2022 में 551.44 करोड़ से स्थापित की गयी 72 यूनिटों ने उत्पादन शुरू किया था. हालांकि इसके बाद निवेश ने फिर गति पकडी . वर्ष 2022-2023 वित्तीय वर्ष में 1251 करोड़ की 83 यूनिट और वर्ष 2023-2024 में कुल 2523 करोड़ की लागत से स्थापित 194 यूनिटों ने उत्पादन शुरू किया था. 18 हजार नौकरियां मिलीं राज्य के औद्योगिक प्रतिष्ठानों में पिछले करीब दो साल सर्वाधिक नौकरी देने वाले रहे. दरअसल इन्वेस्टमेंट पॉलिसी लागू होने के बाद वर्ष 2016 से अभी तक स्थापित यूनिटों में मिली कुल नौकरियों में 50 % से अधिक करीब 18 हजार नौकरियां वित्तीय वर्ष 2023-2024 और 2024-2025 के दरम्यान मिली हैं. इसी समयावधि से 33,359 लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर नौकरी मिली है. इसमें चालू वित्तीय वर्ष 2024-2025 में अभी तक 8898 और इससे पहले के वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 9083 लोगों को संबंधित औद्योगिक प्रतिष्ठानों में नौकरी मिली है. इससे पहले के सालों मसलन 2016-2020 तक 6418 लोगों को रोजगार मिला था. वहीं वित्तीय वर्ष 2020-2021 में 1237, 2021-2022 में 3539 और 2022-2023 में 4184 लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर नौकरी मिली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें