Loading election data...

चालू वित्तीय वर्ष में अभी तक बिहार में आये 5400 करोड़ के आये निवेश: नीतीश मिश्र

राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे 43 वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में रविवार को बिहार मंडप अपने खास थीम विकसित बिहार @ 2047 के साथ आकर्षण का केंद्र बन गया है. बिहार के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर बिहार मंडप और सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान विशेष रूप से राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह भी मौजूद रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 12:28 AM
an image

उद्योग मंत्री ने 43वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में बिहार मंडप का किया उद्घाटन संवाददाता,पटना/ नयी दिल्ली राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे 43 वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में रविवार को बिहार मंडप अपने खास थीम विकसित बिहार @ 2047 के साथ आकर्षण का केंद्र बन गया है. बिहार के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर बिहार मंडप और सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान विशेष रूप से राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह भी मौजूद रहे. मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि बिहार 2006 के बाद से लगातार 8% से अधिक की विकास दर बनाए हुए है. इस विकास दर ने निवेशकों ध्यान खींचा है. हमने बुनियादी ढांचे के तीव्र विकास और इन्वेस्टर फ्रेंडली औद्योगिक नीतियों के कारण निवेश आकर्षित करना शुरू कर दिया है. केवल अप्रैल 2024 से नवंबर 2024 के बीच राज्य को 5,400 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्राप्त हुआ है. यह एक अभूतपूर्व उपलब्धि है . पटना में में 19-20 दिसंबर में ग्लोबल समिट होने जा रही है. यह आयोजन निवेश के लिए सकारात्मक माहौल तैयार करेगा. मिश्र ने बताया कि परंपरा के अलावा आधुनिकता को लेकर हम चल रहे हैं. इसे हमारी प्रदर्शनी में देखा जा सकता है. बिहार इस साल पार्टनर स्टेट है, इसलिए बिहार मंडप को इस मेला के थीम विकसित भारत 2047 के अनुरूप तैयार की गयी है. बिहार मंडप में कुल मिलाकर 75 स्टाल शामिल हैं. मंडप में पारंपरिक कला रूपों-मधुबनी पेंटिंग, टेराकोटा कला और सिक्की शिल्प का प्रदर्शन किया गया है. इस इंटरैक्टिव डिस्प्ले के माध्यम से, आगंतुक बिहार की समृद्ध कला को देख और अनुभव कर सकते हैं. द्योग मंत्री मिश्र ने बिहार मंडप का भ्रमण कर प्रदर्शनियां भी देखीं. इस दौरान उद्योग विभाग के निदेशक आलोक रंजन घोष हथकरघा निदेशक निखिल धनराज निप्पणीकर सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे. —

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version