बिहार: पांच एडीजी को मिली नयी जिम्मेदारी, पंकज दाराद बने एटीएस के नए एडीज
बिहार में बड़े पैमाने पर आइपीएस ऑफिसरों का ट्रांसफर किया है. पंकज दरार को सरकार ने बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है
बिहार में बड़े पैमाने पर आईपीएस ऑफिसरों का ट्रांसफर किया गया है. पंकज दराद को एटीएस के नए एडीजी का प्रभार दिया गया है. इसके साथ ही उन्हें विशेष निगरानी विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. राज्य सरकार ने बिहार पुलिस मुख्यालय स्तर पर तैनात अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) स्तर के आठ और डीआइजी स्तर की एक पदाधिकारी को नयी जिम्मेदारी सौंपी है.
इनमें पांच एडीजी का विभाग बदल दिया गया है, जबकि तीन को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. गृह विभाग ने शुक्रवार की देर शाम इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी. अधिसूचना के मुताबिक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के एडीजी एस रवींद्रण को बिहार राज्य खेल कूद प्राधिकरण का एडीजी बनाया गया है. वे बिहार राज्य खेल अकादमी राजगीर के महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
ये भी पढ़ें.. Bihar Land Survey: जमीन सर्वे को लेकर घर लौट रहे हैं परदेसी, कागजात निकालने में बिचौलिये हो रहे हावी
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटै और पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे पंकज कुमार दाराद को एटीएस के एडीजी की कमान सौंपी गयी है. उनके पास विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) के एडीजी का अतिरिक्त प्रभार रहेगा. बिहार मानवाधिकार आयोग के एडीजी डॉ अमित कुमार जैन को एडीजी अपराध अनुसंधान विभाग बिहार (कमजोर वर्ग) जबकि ट्रैफिक एडीजी सुधांशु कुमार को असैनिक सुरक्षा आयुक्त के अपर आयुक्त सह एडीजी का अतिरिक्त प्रभार मिला है.
एडीजी विशेष शाखा सुनील कुमार अपने पद पर बने रहेंगे. उनको दिया गया अपराध अनुसंधान विभाग के एडीजी का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लेते हुए आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) के एडीजी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
असैनिक सुरक्षा बिहार के अपर आयुक्त सह एडीजी कमल किशोर सिंह को बजट, अपील व कल्याण का एडीजी बनाया गया है. वहीं, बजट, अपील, कल्याण के एडीजी पारसनाथ को अपराध अनुसंधान विभाग का एडीजी बनाया गया है. एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) के एडीजी एमआर नायक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के एडीजी बने हैं. इनके अलावा एसटीएफ की डीआइजी रहीं किम को अपराध अनुसंधान विभाग के डीआइजी की जिम्मेदारी दी गयी है.